Weather News: हाय गर्मी! दिल्ली एनसीआर में 40 डिग्री तक पारा जाने के आसार, जानिए आज का मौसम

 
Weather News: हाय गर्मी! दिल्ली एनसीआर में 40 डिग्री तक पारा जाने के आसार, जानिए आज का मौसम

Weather News: होली के बाद से ही गर्मी पिछले कुछ दिनों से पंखा और एसी चलाने पर मजबूर कर दे रही है. क्योंकि मार्च के महीने में ही दोपहर के समय तेज लपट चलनी शुरू हो गई है जिससे लोगों के पसीने छूटने शुरू हो गए हैं. वहीं आज यानि सोमवार को मौसम साफ रहेगा लेकिन माना जा रहा है कि अगर इस रफ्तार से ही गर्मी बढ़ती है तो दिल्ली एनसीआर में अगले कुछ दिनों में पारा 40 डिग्री तक पारा जाने के आसार हैं.

वहीं मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज के दिन मध्‍यम गति से हवा भी चलेगी, जिससे गर्मी में भी इजाफा होने के उम्मीद है. इसके अलावा मौसम के एक्सपर्ट की मानें तो फिलहाल लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं.

'अभी झेलनी पड़ेगी गर्मी'

'स्काईमेट वेदर' के महेश पलावत के अनुसार अभी लोगों को अच्छी खासी गर्मी झेलनी पड़ेगी. हालांकि बाद में मौसम में सुधार होने की उम्मीद है. गौर करने वाली बात यह है कि इस साल गर्मी समय से पहले दस्तक दे चुकी है. इस कारण ही आने वाले दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है.

WhatsApp Group Join Now

वहीं आईएमडी (IMD) ने जानकारी देते हुए बताया है कि उत्तरी अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिण पर डिप्रेशन होने की उम्मीद है. अगले 12 घंटों में एक चक्रवाती तूफान में और तेज होने के लिए अगले 48 घंटों में अंडमान के साथ-साथ उत्तर की ओर म्यांमार तट की ओर बढ़ने के आसार है.

ये भी पढ़ें: Uttarakhand में CM को लेकर सस्पेंस, Goa में इस नाम का मुख्यमंत्री बनना तय

Punjab cabinet: Bhagwant Mann cabinet में शामिल हुए मंत्रियों के अनसुने किस्से

https://youtu.be/Lvu57T_kxgg

Tags

Share this story