Weather News: 31st को कितनी पड़ेगी सर्दी, जानिए नए साल से पहले मौसम का हाल
Weather News: नए साल (New Year) के आते-आते सर्दी भी तेजी के साथ बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. वहीं मौसम विभाग ने नए साल से पहले ही मौसम का हला बयां कर दिया है. साथ ही मौसम ने इसको लेकर चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि कल यानि 31 दिसंबर की सुबह और रात में शीत लहर चलने से कड़ाके वाली सर्दी पड़ने वाली है. जिससे लोगों को आग का सहारा लेना पड़ सकता है.
वहीं कल यानि 31 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा और दिल्ली, पूर्वी बिहार, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में हल्का से मध्यम कोहरा रहने की सूचना है.
कल का मौसम कैसा रहेगा
वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि आज के दिन बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग गरज, बिजली, ओलावृष्टि और उसके बाद शुष्क मौसम के साथ हल्की/मध्यम छिटपुट से काफी व्यापक वर्षा होने की संभावना है. जिससे कल के दिन ठंड बढ़ने के पूरे आसार हैं.
आईएमडी ने ट्वीट कर बताया है कि अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर की स्थिति बनी हुई है. साथ ही अगले 2 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग इलाकों में रात/सुबह के घंटों में और अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वी भारत में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई जा रही है.
मुंबई में आज से धारा 144 लागू , रेस्तरां, होटल सहित ये जगह रहेगी बंद!
ये भी पढ़ें: शाहीन बाग़ के रहवासियों को मिला “लाइफ 7 हेल्थकेयर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल और एस्थेटिक सेंटर” का तोहफा