Weather News: IMD का अलर्ट जारी! 04 से 08 मई तक इन राज्यों में पड़ेगी भीषण गर्मी, यहां होगी बारिश

 
Weather News: IMD का अलर्ट जारी! 04 से 08 मई तक इन राज्यों में पड़ेगी भीषण गर्मी, यहां होगी बारिश

Weather News: गर्मी इन दिनों अपने चरम पर है जिसके कारण दोपहर के समय 40 डिग्री के पार पारा जा रहा है. इस वजह से ही लोगों के कपड़े पसीने से भीगे जा रहे हैं. वहीं आज यानि बुधवार को मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर ऐलान किया है कि कुछ राज्यों में 04 से 08 मई तक भीषण गर्मी पड़ने की उम्मीद है.

आईएमडी (IMD) ने ट्वीट कर बताया है कि 04 और 05 को उत्तर मध्य महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव यानि जोरदार गर्मी की स्थिति रहेगी. इसके अलावा 06-08 मई के दौरान पश्चिम राजस्थान, मध्य प्रदेश में और 07 और 08 मई को दक्षिण-पश्चिम यूपी और पूर्वी राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है.

WhatsApp Group Join Now

वहीं आईएमडी के मुताबिक 08 मई को हवा की गति 55-65 किमी प्रति घंटे से 75 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है, जो उत्तरी अंडमान सागर और आसपास के दक्षिणपूर्व और बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी में प्रबल होने की संभावना है.

इन राज्यों में बारिश के आसार

निचले क्षोभमंडल स्तरों में प्रायद्वीपीय भारत पर हवा के रुकने के कारण आज आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल में अलग-अलग भारी वर्षा होने की संभावना है. जबकि तमिलनाडु में 05 और 06 मई को अगले 5 दिनों के दौरान इस क्षेत्र में गरज के साथ गरज के साथ हवाएं चल सकती हैं.

ये भी पढ़ें: असम दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा एलान, पूरे नार्थ-ईस्ट से हटेगा AFSPA कानून, जानें अहम बातें

Tags

Share this story