Weather News: अगले 4-5 दिनों में पड़ेगी चटक गर्मी, आज इन शहरों में चलेगी भयंकर लू

 
Weather News: अगले 4-5 दिनों में पड़ेगी चटक गर्मी, आज इन शहरों में चलेगी भयंकर लू

Weather News: मार्च के महीने में ही मई वाली गर्मी का अहसास लोगों को होने लगा है, क्योंकि इन दिनों भयंकर लू और धूप निकलने से लोगों को छक्के छुटे जा रहे हैं. वहीं आज यानि बृहस्पतिवार को मौसम विभाग ने अगले 4 से 5 दिनों के लिए चटक वाली गर्मी का अनुमान लगाया है. दिल्ली एनसीआर, उत्तरप्रदेश, हरियाणा और पंजाब समेत अन्य जगहों पर पारा 40 डिग्री तक पहुंच
सकता है.

वहीं आईएमडी (IMD) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम, मध्य और पश्चिम भारत में लू चलने की संभावना है. हालांकि, 01 अप्रैल से उत्तर पश्चिमी भारत में हीट वेव स्पेल की तीव्रता कम हो जाएगी.

https://twitter.com/Indiametdept/status/1509419057694789634

इसके अलावा 31 मार्च, 01, 03 और 04 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश और असम-मेघालय में अलग-अलग भारी बारिश हो सकती है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक बिहार में अगले 48 घंटों तक मौसम शुष्क रहेगा. 31 मार्च से 02 अप्रैल के बीच उत्तर-पूर्वी हिस्सों में कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं.

WhatsApp Group Join Now

आईएमडी ने बताया है कि मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक या सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक होने पर गर्म हवाओं को ‘लू' चलना माना जाता है.

ये भी पढ़ें: सीएम केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़ करने वालों पर पुलिस ने लिया ये एक्शन

Yogi Cabinet 2.0: योगी सरकार ने क्यों बदले अपने 22 मंत्री? जानिए 3 मुख्य वजह!

https://youtu.be/vFQTDQJlXBg

Tags

Share this story