Weather News: झमाझम बारिश में डूबी दिल्ली, उत्तराखंड में मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Weather News: दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में आज झमाझम बारिश होने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. वहीं पिछले कुछ दिनों से गर्मी ने लोगों के पसीने छुटा दिए थे. लेकिन आज सुबह हुई भारी बारिश से दिल्ली की सड़कों पर जबरदस्त पानी भर गया. जिससे लोगों को ऑफिस जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं बारिश को लेकर आज मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर दिया है.
दरअसल, मौसम विभाग ने दिल्ली में सोमवार को अलर्ट जारी किया था लेकिन कल कुछ जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिली. इसके बाद अब बारिश के लिए विभाग ने मंगलवार को भी येलो अलर्ट जारी कर दिया है. इसके अलावा 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है.
उत्तराखंड में 30 जुलाई तक जारी रहेगी बारिश
वहीं उत्तराखंड (Uttarakhand) में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 30 जुलाई तक बारिश का सिलसिला चलता रहेगा. लेकिन नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून, पौड़ी में कुछ जगहों भारी बारिश के भी आसार हैं. वहीं 28 और 29 जुलाई को हरिद्वार व उधमसिंह नगर के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
वहीं आईएमडी से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश औऱ हरिय़ाणा के कुछ जिलों में बारिश होने के आसार हैं. फरीदाबाद, पलवल, औरंगाबाद, चरखी-दादरी, फरुखनगर (हरियाणा), नोएडा, ग्रेटर-नोएडा, इंदिरापुरम, छपरौला, खेकरा, बागपथ, गाजियाबाद, बड़ौत, कंधला, लोनी-देहात, हिंडन-एएफ स्टेशन (यूपी) और आसपास के क्षेत्रों में अगले दो घंटे बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में हुई लैंडस्लाइड तो कारों पर गिरे पत्थर, नौ की मौत और दो घायल