Weather News: अभी पीछा नहीं छोड़ेगी सर्दी, 09 फरवरी को दिल्ली और यूपी समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश
Weather News: बसंत पंचमी के बाद से सर्दी कम होने लगती है. वहीं पिछले दो दिनों से तेज धूप निकलने के कारण सर्दी का असर अब सुबह और शाम को ही महसूस हो रहा है. मगर ऐसे में ये न सोचें कि ठंड से आपको राहत मिल जाएगी. क्योंकि मौसम विभाग ने आज यानि सोमवार को सर्दी के लौटने का संकेत एक बार फिर से जारी कर दिया है.
आईएमडी ने आज ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया है कि अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय और त्रिपुरा में सुबह और शाम के समय में घना कोहरे रहने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा 09 फरवरी को ओडिशा में रात/सुबह के घंटों में अलग-थलग/कुछ हिस्सों में घना कोहरा होने से सर्दी बढ़ जाएगी.
कल का मौसम कैसा रहेगा
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में 09 फरवरी को बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने की संभावना है. इसके अलावा बारिश होने की भी पूरी उम्मीद जताई जा रही है, जिससे सर्दी में एक बार फिर से इजाफा हो सकता है.
वहीं 09 और 10 फरवरी को पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड और उत्तरी ओडिशा में छिटपुट बारिश होने के आसार हैं. जिससे इन इलाकों में सर्दी अपना कहर फिर से ढाह सकती है. इसलिए ऐसे मौसम में बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें.
Mysterious Temples Of Lord Shiva: महादेव के रहस्यमयी मंदिर, जिनके पीछे छिपी हैं कई कहानियाँ
ये भी पढ़ें: भारतीय रेलवे ने देश भर में करीब 369 ट्रेनों को किया रद्द, 38 आंशिक रूप से रद्द