comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
HomeभारतWeather Update: उत्तर भारत में मौसम का यू टर्न! दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में बढ़ी ठंड, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: उत्तर भारत में मौसम का यू टर्न! दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में बढ़ी ठंड, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Published Date:

Weather Update:  

उत्तर भारत में मौसम ठंड बढ़ रही है। दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों में पारा और गिर सकता है। लिहाजा, आने वाले दिनों में ठंड लोगों की मुश्किलें बढ़ाने वाली है। आपको बताते हैं कि दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में मौसम का क्या हाल है।

दिल्ली-NCR में सर्द हवाओं का असर

पहाड़ी इलाकों में चल रही ठंडी हवाओं का असर दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिल रहा है। गुरुवार को दिल्ली में सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। दिल्ली में अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह इस सीजन में अब तक सबसे कम अधिकतम तापमान है।

उत्तराखंड में शीतलहर को लेकर चेतावनी

प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह-शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रह सकता है। ऊधमसिंह नगर समेत आसपास के मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर को लेकर चेतावनी दी गई है। पारा भी अब तेजी से लुढ़कने लगा है। विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों में कोहरा परेशान कर सकता है।

हैदराबाद और उसके बाहरी इलाकों में बारिश

वहीं, तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद और उसके बाहरी इलाकों में रविवार को रुक-रुककर बारिश हुई, जिससे दिन के तापमान में और गिरावट आई। शुक्रवार को तमिलनाडु तट को पार करने वाले चक्रवाती तूफान मंदौस के प्रभाव में शहर में सुबह से हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। तेलंगाना की राजधानी और आस-पास के जिलों में पिछले कुछ दिनों से छाए काले बादलों और बूंदाबांदी ने मौसम में ठंडक बढ़ा दी है। ज्यादातर लोगों ने घर के अंदर ही रहना पसंद किया।

बिहार में मौसम का हाल

 बिहार में ठंड के साथ कोहरा घना होता जा रहा है. बर्फीली हवाओं के प्रवाह से तापमान में गिरावट जारी है. राज्य में गया सबसे ठंडा शहर रहा. ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के अनुसार 15 दिसंबर तक के पूर्वानुमान में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान साफ तथा मौसम शुष्क रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इस अवधि में रात के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस से अधिक जा सकता है

कश्मीर में बर्फबारी के बीच माइनस में पहुंचा पारा

कश्मीर में बर्फबारी के बीच पारा जीरो से नीचे माइनस में जा चुका है. पहाड़ी राज्यों में ठंड और बढ़ चुकी है. राजस्थान के सीकर, फतेहपुर शेखावाटी और माउंट आबू में ठंड बढ़ी है. शेखावाटी इलाके में रात का पारा लुढ़ककर 2 डिग्री पहुंच चुका है. आगे भी यहां फिलहाल ठंड से राहत के आसार नहीं है।

इन राज्यों में बारिश

अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र कोंकण और गोवा, आंतरिक कर्नाटक और गुजरात के पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है

ये भी पढ़ें- Health Tips: सर्दियों में हार्ट अटैक होने का खतरा, ये लक्षण तो बिना देर किए जाएं हॉस्पिटल

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

DA Hike: मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, DA चार फीसदी बढ़ाया! 47 लाख से ज्यादा कर्मचारियों की बल्ले बल्ले

Dearness Allowance: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने  केंद्र को महंगाई भत्तेकी...

Samsung Galaxy F14: 6,000mAh बैटरी के साथ सैमसंग ने लॉन्च किया गैलक्सी एफ14, जानें कीमत

Samsung Galaxy F14: सैमसंग ने अपना लेटेस्ट सैमसंग गैलेक्सी...