Weather Update: दिल्ली के साथ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एयर क्वालिटी इंडेक्स हुई खराब, जानें देश का मौसम का हाल

 
Weather Update: दिल्ली के साथ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एयर क्वालिटी इंडेक्स हुई खराब, जानें देश का मौसम का हाल

Weather Update Today: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ते हुए स्तर को देखते हुए प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की गयी है। कई इलाकों में यातायात बदला गया है। दूसरे दिन शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया. जहां दिल्ली-यूपी सहित देश के कई राज्यों के लोग सर्दियों का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, कई राज्यों में गुलाबी ठंड लगने लगी है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से ठंड लोगों को लगने लगी है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1588725221473026048?s=20&t=vFbdTNlDYJXUp6QRhYPZYA
https://twitter.com/Indiametdept/status/1588789972773253120?s=20&t=z2i7NplOLfjrjmWzMsIIyg

दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह साढ़े नौ बजे 408 दर्ज किया गया।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Indiametdept/status/1588800448450134016?s=20&t=z2i7NplOLfjrjmWzMsIIyg
https://twitter.com/Indiametdept/status/1588443935034130432?s=20&t=Rel6K516Z94xhnALL2gVZg

नोएडा में 529 दर्ज किया गया AQI

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दो इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर स्थिति में पहुंच चुका है. लखनऊ का AQI दिल्ली के इलाकों के आसपास पहुंच गया है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में शामिल नोएडा और गुरुग्राम में आज सुबह 7 बजे AQI क्रमशः 529 और 478 दर्ज किया गया है. दिल्ली में हवा की गुणवत्ता शनिवार को लगातार तीसरे दिन ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1588434850675294209?s=20&t=Rel6K516Z94xhnALL2gVZg
https://twitter.com/Indiametdept/status/1588182830772690944?s=20&t=u3RnVdzjiNsRkXx9Q01ycw
एमआईडी के मुताबिक 6-7 नवंबर से देश में दो पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर से लेकर मध्य भारत तक ठिठुरन बढ़ेगी। IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक पहला पश्चिमी विक्षोभ सोमवार को कश्मीर में दस्तक देगा। जिसके बाद एक-दो नवंबर से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी के साथ बारिश के आसार हैं। वहीं दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 3 नवंबर को आएगा। इसके कारण 5 से 6 नवंबर तक कश्मीर से हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है।

दिल्ली-एनसीआर का एक्यूआई लगातार गिर रहा है, लेकिन पंजाब में पराली जलाना जारी है. वहीं, पराली जलाने को लेकर किसानों का कहना है कि कोई किसान खुशी से पराली नहीं जलाता. किसानों ने कहा कि हम मजबूर हैं. किसानों ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने हमारे वोट जीतने के लिए कई वादे किए. लेकिन उनकी ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1588070770080563200?s=20&t=u3RnVdzjiNsRkXx9Q01ycw

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के साथ-साथ बारीश होने की पूरी संभावना है। अगले कुछ दिनों में पहाड़ी राज्यों में मौसम का ट्रिपल अटैक देखने को मिलने वाला है। इन राज्यों में बर्फबारी, बारिश और ठंड का ट्रिपल अटैक होगा। जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है। IMD के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश में आज नवंबर से बारिश होगी।

यूपी समेत बाकी राज्यों में मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. अब सुबह और शाम को हल्की ठंड का एहसास होने लगा है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे श्रीलंका तट पर बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा ऊपर चक्रवाती परिसंचरण से तमिलनाडु और केरल होते हुए दक्षिण-पूर्व अरब सागर तक फैली हुई है. यही वजह है कि दक्षिण भारत के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है

Tags

Share this story