Weather Update: यूपी-उत्तराखंड समेत इन राज्यों में झमाझम के आसार, मौसम विभाग का अलर्ट

 
Weather Update: यूपी-उत्तराखंड समेत इन राज्यों में झमाझम के आसार, मौसम विभाग का अलर्ट

Weather Update: उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तरी कोंकण और गोवा और दक्षिण गुजरात में मध्यम से भारी बारिश संभव है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ हिस्सों, सिक्किम असम, मेघालय, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1570312836592836608?s=20&t=FYzcH7IORw-ovrrAc7sSlg

सितंबर का आधा महीना बीत चुका है। मॉनसून का वक्त जल्द बीतने वाला है। इस बीच फिर से मौसम विभाग ने कई राज्यों में फिर से बारिश की चेतावनी जारी की है।उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के आसार हैं। वहीं अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 16 सितंबर को भारी बारिश और गरज / बिजली गिरने की संभावना है। अगले 5 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में कम बारिश की गतिविधि की संभावना है। वहीं मध्य प्रदेश में भी मुंबई, पालघर जैसे क्षेत्रों में भी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

WhatsApp Group Join Now

दिल्ली के मौसम का हाल

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक जाएगा. राजधानी में मध्यम बारिश का अनुमान है।

Tags

Share this story