Weather Update: दिल्ली में मौसम का बदला मिजाज, UP के 55 जिलों में येलो और 2 में ऑरेंज अलर्ट

 
Weather Update: दिल्ली में मौसम का बदला मिजाज, UP के 55 जिलों में येलो और 2 में ऑरेंज अलर्ट

Weather Update: दिल्लीवालों को धूप से राहत मिली हुई है। राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में बुधवार को भी बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों में मौसम ऐसा ही रहेगा. वहीं, देश के विभिन्न इलाकों से मॉनसून की वापसी हो भी गई है। पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है।

उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री रह सकता है. गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रह सकता है साथ ही, गाजियाबाद में भी आज बारिश हो सकती है।

WhatsApp Group Join Now

55 जिलों में येलो और 2 में ऑरेंज अलर्ट जारी

दूसरी तरफ संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आस-पास के क्षेत्रों में गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है, जिसे देखते हुआ येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं हरदोई, कानपुर नगर और आस-पास के क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।

Weather Update: दिल्ली में मौसम का बदला मिजाज, UP के 55 जिलों में येलो और 2 में ऑरेंज अलर्ट

ये भी पढ़ें: Navratri Recipe: नवरात्रि व्रत में चटपटे दही आलू का जायका बढ़ाएगा टेस्ट, सीखें रेसिपी

Tags

Share this story