Weather Update: UP-Bihar से Delhi-NCR तक ठंड ने पसारे पैर! 4 दिनों तक इन जगहों में बारिश के आसार, जानें आज के मौसम का हाल

Weather Update: उत्तर प्रदेश, बिहार समेत दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का सितम बढ़ने लगा है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से उत्तर भारत समेत देश के कई इलाकों के मौसम में अचानक बदलाव दिखा है और ठिठुरन बढ़ गई है. वहीं, तमिलनाडु-केरल समेत दक्षिण भारत के राज्यों में अब भी बारिशों का दौर जारी है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले तीन-चार दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी, जबकि दक्षिण भारत के राज्यों में अगले 3-4 दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान है।
आज के मौसम का हाल
मौसम संबंधी जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट वेदर के मुताबिक, आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु और केरल में भी हल्की बारिश हो सकती है. 1 और 2 दिसंबर को तटीय आंध्र प्रदेश और जम्मू कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली और एनसीआर के वायु गुणवत्ता सूचकांक में कोई सुधार की उम्मीद नहीं है और यह बहुत खराब श्रेणी में रहेगा।
आईएमडी यानी मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन-चार दिनों के दौरान अंडमान-निकोबार, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप समेत दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं, मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि अगले 4 दिनों के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. इस दौरान नॉर्थ-ईस्ट और सेंट्रल इंडिया का तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच में बना रहेगा।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। आने वाले दिनों में दिल्ली के तापमान में और कमी दर्ज की जा सकती है।
उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश का मौसम भी शुष्क रहने वाला है. राजधानी लखनऊ की बात की जाए तो मौसम में तब्दीली के आसार कम हैं. हालांकि, आने वाले दिनों में यहां लगातार तापमान में गिरावट हो सकती है। सोमवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। यहां का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके साथ ही सुबह के वक्त आसमान में धुंध रह सकती है।
इन राज्यों में बारिश
मौसम विभाग की मानें तो आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है. वहीं, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, गोवा और कर्नाटक में भी हल्की बारिश संभव है
कई राज्यों में बारिश-बर्फबारी की संभावना
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक आज दक्षिण भारत के तमिलनाडु, दक्षिणी कर्नाटक, रायलसीमा, तेलंगाना, अंडमान-निकोबार और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी बारिश होगी. तटीय आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप और तेलंगाना और गोवा में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।
स्काईमेट के अनुसार, पश्चिमी हिमालय पर चल रहा पश्चिमी विक्षोभ पूर्व की ओर बढ़ गया है. इससे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में ठंडी हवाएं पहले ही शुरू हो चुकी हैं. उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली ये ठंडी हवाएं आज, 19 नवंबर तक जारी रहेंगी. इस तरह तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी।
लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा केरल में भी बारिश हो सकती है. बता दें, दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने और आज एक डिप्रेशन में बदलने का पूर्वानुमान है