Weather Update: बारिश के बाद ठंड के दिखें आसार, दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी बारिश 

 
Weather Update: बारिश के बाद ठंड के दिखें आसार, दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी बारिश 

Weather Update: देसी अलग-अलग राज्य में बारिश के बाद इस वक्त मौसम काफी ज्यादा सुहाना और ठंडा बना हुआ है, राजधानी में पिछले दो दिन से रुक रुक कर बारिश भी हो रही है, अब दिल्ली वालों को उमेश भरी गर्मी से राहत भी मिली है वही मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 11 सितंबर को यूपी उत्तराखंड जम्मू कश्मीर मध्य प्रदेश समिति कई राज्यों में बारिश होने की संभावनाई जा रही है, इस दौरान कई जगहों पर तेज हवा के साथ-साथ बिजली गिरने के भी असर बताई जा रहे हैं। 

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

आपको बता दे कि दिल्ली में आज मौसम साफ रह सकता है, हालांकि कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है इसके अलावा राजधानी में 16 सितंबर तक बादल छाए रहने के आसार बताएं गए हैं, 9 सितंबर सुबह से 10 सितंबर सुबह 8:30 बजे तक दिल्ली में 38.6 एमएम बारिश दर्ज की गई है, वही शाम 5:00 बजे से 1.3 एमएम बारिश दर्ज की गयी है। 

WhatsApp Group Join Now

इन राज्यों में केसा है मौसम का हाल 

वही बता दे कि यूपी में बारिश के बाद मौसम के मिजाज में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिला है, प्रदेश के कई जिलों में मूसलधार बारिश से लोगों की टेंशन भी बड़ी है सड़के नदियों में तब्दील हो गई है, जिसके बाद यातायात व्यवस्था बंध की गई मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में 12 सितंबर तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई जा रही है, इसके अलावा उत्तराखंड में अगले 4 दिन हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है मौसम ने पर्वतीय जिलों के साथ उधम सिंह नगर के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। इस समय मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक एमपी में 12 सितंबर तक और छत्तीसगढ़ में 14 सितंबर तक मौसम खराब रहेगा. कुछ जगहों पर तूफान और बिजली गिरने की भी आशंका है. आईएमडी ने महाराष्ट्र के कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. यह पीला अलर्ट ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और अन्य जिलों के लिए जारी किया गया है।

Tags

Share this story