Weather Update:नोएडा -दिल्ली समेत कई राज्यों में जोरदार बारिश, जानिए अपने शहर का हाल
Weather Update: मानसून की सक्रियता कमजोर होने के चलते पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई है, मौसम विज्ञान केंद्र पटना
25.06.2020 1125 IST; Thunderstorm with rain and gusty wind speed upto 30-50 KMPH would occur over and adjoining areas of Hissar, Jind, Narwana, Kaithal, Gohana, Karnal, Panipat, Rohtak, Bhiwani, Sahaswan during the next 2 hour. pic.twitter.com/82mAZTUwRW
— IMD Weather (@IMDWeather) June 25, 2020
के अनुसार अगले 48 घंटे के दौरान राज्य के अधिकार क्षेत्र में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस पर रोती हो सकती है, वहीं अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना भी जताई गई है। इसके साथ ही आपको बता दे की मौसम विभाग की ओर से राज्य में अगले दो-तीन दिनों तक बारिश की कोई खास संभावना नहीं बताई गई है, लेकिन 14 सितंबर की रात और 15 सितंबर से कुछ इलाकों में मानसून के फिर से एक्टिव होने की संभावना है।
दिल्ली का मौसम का हाल
दिल्ली के मौसम की तो दो से तीन दिन हल्की बारिश के बाद दिल्ली का मौसम बिल्कुल साफ है, हल्की धूप के साथ मौसम में ठंडक है दूसरी तरफ मौसम की मेहरबानी से दिल्ली वायु गुणवंता लगातार साफ चल रही है, केंद्रीय वंदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली का और क्वालिटी इंडेक्स 89 रहा है, इसके साथ ही इस स्तर की हवा को संतोष जनक श्रेणी में भी रखा जाता है मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक हवा साफ रहने वाली है।
25.06.2020 1125 IST; Thunderstorm with rain and gusty wind speed upto 30-50 KMPH would occur over and adjoining areas of Hissar, Jind, Narwana, Kaithal, Gohana, Karnal, Panipat, Rohtak, Bhiwani, Sahaswan during the next 2 hour. pic.twitter.com/82mAZTUwRW
— IMD Weather (@IMDWeather) June 25, 2020
नोएडा में मौसम का हाम
नोएडा में बीते दो दिनों से एक बार फिर नमी भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। पसीने से तरबतर लोग बूंदाबांदी का इंतजार कर रहे हैं। लोगों को राहत देने के लिए आज मौसम का मिजाज बदल गया है। सुबह ही दिल्ली-नोएडा में अंधेरा छा गया, आसमान में घने बादल देखे गए। कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश भी शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने आज बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों बूंदाबांदी होगी इसकी वजह से तापमान बहुत अधिक ऊपर नहीं जाएंगे।
बिहार में जोरदार बारिश की संभावना
इसी दौरान पटना जहानाबाद, बेगूसराय, लखीसराय, नालंदा, नवादा, आरा, गया, बक्सर, रोहतास, कैमूर और औरंगाबाद जिले में बारिश की संभावना है। 16 सितंबर को भी पटना, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई, खगड़ियां, भागलपुर और बांका जिले में बारिश की सम्भावना जताई गयी है।
मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी
मध्य प्रदेश में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। लंबे समय से मानसून पर लगे ब्रेक के बाद एक बार भी प्रदेश भर में मानसून का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया सक्रिय हो गया है। जिसके वजह से 21 सितंबर से तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है। राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों आज भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं ग्वालियर में लगातार नौवे दिन भी बारिश का दौर जारी है।