Weather Update: राजस्थान से लेकर अंडमान-निकोबार तक भारी बारीश के आसार,यहां जानें अपने शहर के मौसम का हाल

Weather Update: देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को मध्यप्रदेश, यूपी, राजस्थान व गुजरात के कुछ इलाकों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड और हिमाचल में तो भारी बारिश और भूस्खलन से काफी नुकसान हुआ है।मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पूर्वी मध्यप्रदेश में बना दबाव क्षेत्र पश्चिमी और उत्तर पश्चिमी इलाके में आगे बढ़ रहा है। इसी तरह पूर्वी मध्यप्रदेश, दक्षिण उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान और उत्तरी गुजरात में भी आज भारी वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार उक्त राज्यों के कुछ इलाकों में बाढ़ के भी हालात बन सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में भी अगले कुछ दिनों में भारी वर्षा हो सकती है
ये है Weather Update
पूर्वी राजस्थान और उससे सटे उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश पर बना हुआ डिप्रेशन अब पूर्वी राजस्थान के ऊपर चला गया है और 23 अगस्त को 05:30 बजे, यह अक्षांश 24.8 डिग्री उत्तर और देशांतर 76.2 डिग्री पूर्व के करीब था। कोटा से लगभग 50 किमी दक्षिण पूर्व, उदयपुर से 250 किमी पूर्व उत्तर पूर्व और गुना से 110 किमी उत्तर उत्तरपश्चिम में। यह पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ना जारी रखेगा और जल्द ही एक गहरे कम दबाव वाले क्षेत्र में कमजोर हो जाएगा।
htmlYesterday’s Depression over Northwest Madhya Pradesh & adjoining southwest Uttar Pradesh moved west-northwestwards and weakened into a Well Marked Low Pressure Area over East Rajasthan & adjoining northwest Madhya Pradesh at 0830 hrs IST of today. (1/5) pic.twitter.com/4JnEyQUm1g
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 23, 2022
ऐसा रहेगा देशभर में मौसम
अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।वहीं दक्षिण बिहार, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा के कुछ हिस्सों, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।