Weather Update: यूपी और उत्तराखंड में भारी बारिश का अनुमान,  दिल्ली सहित अन्य राज्यों का हाल

 
Weather Update: यूपी और उत्तराखंड में भारी बारिश का अनुमान,  दिल्ली सहित अन्य राज्यों का हाल

Weather Update: मौसम विभाग ने यूपी के मध्य भाग पर एक कम दबाव वाले क्षेत्र की वजह से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्से में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। दिल्ली में शनिवार सुबह बादल छाए रहे और राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1570312836592836608?s=20&t=ka4FDzbi9ugw-xYzsG4KkA

झारखंड के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने दिल्ली में वर्षा होने की संभावना जतायी है. राजस्‍थान में मानसूनी बारिश की गतिविधियों मे आगामी दिनों में कमी आने का अनुमान व्यक्त किया है।

उत्तराखंड के चमोली जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण एक ओर जहां ठंड बढ़ने लगी है. वहीं, बदरीनाथ की पहाड़ियों पर इस मौसम का पहला हिमपात हुआ है. इससे बदरीपुरी में ठिठुरन बढ़ गयी है. इसके बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था अडिग है

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Indiametdept/status/1569202443338264577?s=20&t=ka4FDzbi9ugw-xYzsG4KkA

मध्य प्रदेश में बारिश से अभी राहत नहीं

मध्य प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. अलग-अलग तीन सिस्टम और बंगाल का खाड़ी से मिल रही नमी से हल्की बारिश का दौर चल रहा है. जानकारों के अनुसार दो-तीन तक मौसम ऐसा ही रहने के आसार है. मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम एवं इंदौर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, रीवा तथा शहडोल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा सागर, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें: Gold Price Update: सोने और चांदी के भाव में आई भारी गिरावट, जानें 18 सितंबर के दाम

Tags

Share this story