Weather update: हिमाचल-उत्‍तराखंड सहित इन राज्यों में बरसेंगे बादल, जानें देश के मौसम का हाल

अगस्त के आखिरी हफ्ते में देशभर में बेहद कमजोर हो चुके मॉनसून के इस महीने फिर से रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है. 
  
Weather update: हिमाचल-उत्‍तराखंड सहित इन राज्यों में बरसेंगे बदल, भारत में भी मौसम रहेगा सुस्त 

Weather update: अगस्त के आखिरी हफ्ते में देशभर में बेहद कमजोर हो चुके मॉनसून के इस महीने फिर से रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक आज 1 सितंबर को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. यहां अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना है. हालांकि, इसके अलावा उत्तर भारत के कई इलाकों जैसे पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के लोगों को बारिश के लिए एक-दो दिन और इंतजार करना पड़ सकता है. इसके साथ ही आपको बता दें कि यहाँ भीषण गर्मी और उमस के चलते लगातार पारा बढ़ रहा है, 2 सितम्बर के बाद मौसम फिर से सक्रिय भी हो सकता है यानी कि बारिश के आसार एक बार फिर से जग सकते हैं। 

वही अगर मौसम विभाग की बताया तो मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून तरफ़ हिमालय की तलहटी के क़रीब चल रहा है, एक अन्य शाखा पूर्वोत्तर बिहार से उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है, मध्य प्रदेश के कुछ भागों पर 1 अन्य चक्रवर्ती परिसंचरण समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर की ऊँचाई पर है, इसके साथ ही जल्द भारत में मॉनसून फिर रफ़्तार पकड़ सकता है, फ़िलहाल अगले घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून कमज़ोर रहेगा बारिश के आसार भी बन सकते हैं। 

उत्तर-पूर्व के राज्यों में होगी बारिश

आपको बता दे की अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में आज हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है. वही एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है। उत्तर-पूर्व के राज्यों में आज हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक आज मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, सिक्किम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में बारिश होगी. पश्चिम बंगाल के हिमालयी इलाकों में भी आज बारिश हो सकती है। 

दक्षिण भारत में भी बदरा बरसेंगे

वही अगर अन्य शेहरो की बात करे तो इसके अलावा दक्षिण भारत में आज केरल, लक्षद्वीप, तेलंगाना, कर्नाटक और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी