Weather Update: देश के इन राज्यों में बारिश होने की संभावना, जानें दिल्ली और नोएडा में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

 
Weather Update: आज भारी बारिश करेगी सबको हैरान, IMD ने जारी किया हाई अलर्ट 


IMD Weather Update: समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक आईएमडी ने एक बयान में कहा दक्षिण पश्चिम मानसून आज दक्षिण पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों से लौटना शुरू हो गया। दक्षिण पश्चिम राजस्थान से इसके लौटने की सामान्य तिथि 17 सितंबर थी। इस साल मानसून की वापसी में देरी के साथ यह लगातार 13वीं बार है जब मानसून देरी से लौट रहा है। उत्तर पश्चिम भारत से मानसून की वापसी भारतीय उपमहाद्वीप से इसकी वापसी की शुरुआत का प्रतीक है. मानसून की वापसी में किसी भी प्रकार की देरी का मतलब लंबे समय तक बारिश का मौसम बना रहना है जिसका कृषि उत्पादन पर उल्लेखनीय प्रभाव पड़ सकता है, विशेषकर उत्तर पश्चिम भारत में जहां रबी फसल उत्पादन में वर्षा की अहम भूमिका होती है।

दिल्ली और नोएडा में हल्की बारिश के आसार

दिल्ली और नोएडा में मंगलवार को हुई बारिश के बाद न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री अधिक है। मौसम विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 90 प्रतिशत रही और इस समय तक शहर में 15 मिलीमीटर बारिश हुई। आईएमडी ने दिन में बादल छाए रहने के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान व्यक्त किया । अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। आज भी बारिश होने के आसार है।

WhatsApp Group Join Now

इन राज्यों में बारिश होने की संभावना

इस साल अब तक देश में 796.4 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य बारिश (843.2 मिमी) से 6 प्रतिशत कम है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक देश में 14 राज्यों में तेज बारिश होने की संभावना भी व्यक्त की गई है. इनमें बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं।

मौसम विभाग ने बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के विभिन्न क्षेत्रों में 24 सितंबर को भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग ने आमजन से आग्रह किया है कि वे मौसम संबंधित सावधानियां बरतें तथा जल भराव, कच्चे रास्तों एवं भारी यातायात वाले क्षेत्रों में जाने से बचें


 

Tags

Share this story