Weather Update: दिल्ली में आज भी बारिश के आसार, इन राज्यों में भी IMD का अलर्ट

 
Delhi Weather: दिल्ली में आज भी बारिश के आसार, इन राज्यों में भी IMD का अलर्ट

Weather Update: देशभर में आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. लेकिन (IMD) के मुताबिक आज राजधानी दिल्ली में बारिश हो सकती है. इससे स्वतंत्रता दिवस के जश्न में खलल पड़ने की भी आशंका है. दरअसल आपको बता दे की आईएमडी के मुताबिक, आज यानी मंगलवार को दिल्ली में हल्की बारिश की उम्मीद जताई जा रही है. अगर ऐसा हुआ तो इस बार पतंगबाजी के शौकीन लोगों को काफी निराशा होना पड़ेगा.IMD के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सोमवार की अगर बात करे तो सोमवार को भी आसमान में बदल छाए रहे थे। 

इन राज्यों में भी बारिश का अलर्ट

IMD ने दिल्ली के अलावा कई और जगह भी बारिश का अलर्ट जारी किया है बता दे की पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी यूपी, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, झारखंड जैसे अन्य राज्यों में भी बारिश होने की सम्भावना जाई गयी है. 

WhatsApp Group Join Now

हिमाचल प्रदेश में 51 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश में बारिश से बुरा हाल हुआ है यहां भरी बारिश से कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई. इनमें से 14 लोगों की मौत शिमला में भूस्खलन की दो घटनाओं में हुई.आपको बता दे की भारी बारिश के कारण कुछ जगहों पर भूस्खलन हुआ, जिसका असर सड़को पर भी देखने को मिल। 

शिमला में भूस्खलन

अगर शिमला की बात करे तो शिमला में दो जगहों पर भूस्खलन हुआ, जहां से 14 शव बरामद किए गए. और अधिकारियों ने कहा कि समर हिल इलाके में भूस्खलन प्रभावित शिव मंदिर के मलबे में और लोग फंसे हो सकते हैं। सावन के महीने के एक महत्वपूर्ण दिन पर पूजा करने के लिए मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके बाद बारिश प्रभावित सोलन जिले में एक ही परिवार के सात सदस्यों समेत 11 लोगों की मौत हो गई।

Tags

Share this story