Weather Update: उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल हुआ बेहाल, दिल्ली में हो सकती है आज बारिश 

 
Weather Update: उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल हुआ बेहाल, दिल्ली में हो सकती है आज बारिश 

Weather Update: देश के अधिकतम राज्यों में इस वक्त बारिश का मौसम खत्म हो चुका है, पिछले कई दिनों से लोगों को मजबूरी गर्मी का सामना बार-बार करना पड़ रहा है। हालांकि कुछ राज्य ऐसे भी है जहां बारिश ने दस्तक दे दी है, आपको बता दे की आईएमडी के मुताबिक राजधानी दिल्ली में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है, और मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहने का संकेत लग रहा है इसके साथ ही रात में हल्की बारिश हो सकती है, उत्तराखंड में बारिश के बाद इस वक्त मौसम सुहाना बना हुआ है इसके अलावा मौसम विभाग में उत्तर प्रायद्वीपीय भारत ओडिशा और छत्तीसगढ़ में आने वाले चार दिनों तेज बारिश की संभावना भी जताई है। 

इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

आपको बता दें कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज यानी मंगलवार को भी राजधानी दिल्ली में पूरे दिन बादल छाए रहने का अनुमान है. इसके साथ ही रात में छिटपुट बारिश भी हो सकती है. आपको बता दें कि यहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. इसके साथ ही सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य स्तर से छह डिग्री ज्यादा है.

यूपी-उत्तराखंड में ऐसा रहेगा मौसम

वहीं अगर यूपी के मौसम की बात की जाए तो यहां भी गर्मी बढ़ती ही जा रही है, हालांकि आईएमडी ने प्रदेश में मौसम बदलने के आसार भी जाता है आईएमडी के अनुसार पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में आज बारिश की चित भी पड़ सकती है, वहीं अगर पूर्वी यूपी की बात की जाए तो यहां एक या दो स जगह पर हल्की-फुल्की बारिश की बौछार भी हो सकती है, हालांकि 5 सितंबर के बाद मानसून देखने को मिल सकता है। 

WhatsApp Group Join Now

इसके साथ ही आपको बता दे कि उत्तराखंड में भी मौसम में करवट बदल लिया है, देहरादून में करीब एक हफ्ते बाद छम छम बारिश हुई है और मसूरी में भी जमकर बादल बरसे हैं, जिसके बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है मौसम विभाग में 6 सितंबर तक बागेश्वर पिथौरागढ़ अल्मोड़ा और चंपावत जिले में तेज बहुत सारे पढ़ने का येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है, इसके साथ ही आपको बता दे मौसम विभाग ने उत्तर प्रायद्वीपीय भारत ओडिशा और छत्तीसगढ़ में आने वाले चार दिनों तेज बारिश की संभावना भी जताई है। वहीं आज से नॉर्थ ईस्ट इंडिया मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी भारी बारिश देखने को मिल सकती है। 

Tags

Share this story