Weather Update: कहीं आफत की बारिश तो कहीं धूप और उमस से परेशानी, जानें देश का मौसम का हाल

Weather Update: देश के कई हिस्सों में अब भी मानसून की विदाई नहीं हुई है और दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून की उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ और हिस्सों से अगले तीन से चार दिन में विदाई के अनुकूल स्थितियां बनेंगी। झारखंड और बिहार के कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं। बे-मौसम बारिश की मार झेल रहा उत्तर प्रदेश अभी भी मौसम के बदलाव से जूझ रहा है। प्रदेश के कुछ जिले बाढ़ की चपेट में है तो कुछ जिलों में तेज धूप ने उमस जैसे हालात पैदा कर दिए हैं वहीं कुछ जिलों में सुबह के समय कोहरा और धुंध भी दिखाई देने लगी है। हालाँकि मौसम विभाग ने अक्टूबर में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है।
उत्तर प्रदेश का एक बड़ा भाग नेपाल के पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश से बाढ़ में घिरा हुआ है। पहाड़ों की तराई वाले इलाके पानी में डूबे हुए हैं। उधर प्रदेश का मौसम अब बदलता हुआ दिखने लगा है। दिन में तेज धूप और उमस जैसे हालात बनने के बाद शाम से ही मौसम ठंडा होने लगता है। सुबह से होती तेज धूप के कारण दिन में लोगों को बाहर में पसीना निकालने वाली गर्मी का अहसास हो रहा है।
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, राजस्थान, एमपी, हरियाणा, दिल्ली में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।
दिल्ली एनसीआर में राहत नहीं
राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से हुई भारी बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिसकी वजह से सुबह-सुबह लोगों ने सर्दी का एहसास किया। बेमौसम बारिश के बाद अब दिल्ली ने कोहरे की चादर ओढ़ ली है। दिल्ली-एनसीआर और यूपी के कई इलाकों में बारिश का अनुमान है।