Mausam Ki Jankari: चक्रवात सितरंग ढाएगा सितम, इन राज्यों को किया गया अलर्ट, जानें देश का मौसम का मिजाज
Weather Update: देश में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकती है। भारत के अधिकांश हिस्से में मानसून की वापसी हो चुकी है और ठंड की आहट है। पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी शुरू हो गई है। इसका प्रभाव मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। सुबह-शाम ठंड का एहसास होने लगा है।
हालांकि, पश्चिम बंगाल में चक्रवात सितरंग का असर दिखना शुरूहो गया है. वेस्ट बंगाल के दक्षिणी जिलों में बारिश शुरू हो गयी है. दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना और पूरब मेदिनीपुर के प्रशासन को अलर्ट पर रखा है. एनडीआरएफ की टीम को भी तैयार रहने को कहा गया है.
'सितरंग' ढाएगा सितम
चक्रवाती तूफान 'सितरंग' का असर बिहार के पूर्वी भाग में ज्यादा देखा जाएगा। बिहार के सीमांचल के साथ बाकी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, राजधानी पटना के अलावा अन्य शहरों में आसमान के साफ रहने का अनुमान है। दिवाली की सुबह आसमान में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग का कहना है कि अंडमान सागर में बना कम दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे उत्तर पूर्व की ओर बढ़ते हुए 'सितरंग' तूफान के रूप में बदल गया है। अब वो बांग्लादेश की ओर बढ़ रहा है। वैसे अनुमान है कि बिहार में दिवाली की सुबह में इस तूफान का असर दिखेगा।
दिल्ली में मौविभाग ने दिन में आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार सुबह ‘‘बहुत खराब'' श्रेणी में पहुंच गयी.
ओडिशा में अलर्ट
ओडिशा से मॉनसून भले ही लौट चुका है लेकिन राज्य में बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनने वाले संभावित चक्रवात के प्रभाव से 24 और 25 अक्टूबर को भारी बारिश के आसार हैं. भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है.
उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जाएगा। गाजियाबाद और लखनऊ दोनों ही शहरों में आसमान साफ रहेगा।
ओडिशा से मॉनसून भले ही लौट चुका है लेकिन राज्य में बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनने वाले संभावित चक्रवात के प्रभाव से 24 और 25 अक्टूबर को भारी बारिश के आसार हैं. भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है.