Weather Update: तेजी से बदला देश में मौसम का मिजाज, दिल्ली में पारा गिरा, जानें UP और बिहार का मौसल का हाल

Weather Update Today: मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, सुबह के वक्त हल्का कोहरा दिखाई दे रहा है. हालांकि, दिल्ली के तापामन में गिरवाट के साथ ही प्रदूषण का स्तर एक बार फिर डरा रहा है. कल शाम 6 बजे के करीब दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पर AQI 296 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसके अलावा गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. गाजियाबाद और लखनऊ में कोहरे का कोई पूर्वानुमान नहीं है
स्काईमेट के अनुसार, पश्चिमी हिमालय पर चल रहा पश्चिमी विक्षोभ पूर्व की ओर बढ़ गया है. इससे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में ठंडी हवाएं पहले ही शुरू हो चुकी हैं. उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली ये ठंडी हवाएं आज, 19 नवंबर तक जारी रहेंगी. इस तरह तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी।
लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा केरल में भी बारिश हो सकती है. बता दें, दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने और आज एक डिप्रेशन में बदलने का पूर्वानुमान है