Weather Update: यूपी-बिहार दिल्ली-NCR में अभी आफत की बारिश से नहीं मिलेगी राहत, जानें देशभर का मौसम का हाल

 
Weather Update: यूपी-बिहार दिल्ली-NCR  में अभी आफत की बारिश से नहीं मिलेगी राहत, जानें देशभर का मौसम का हाल

Weather Update: देश में अभी बारिश का दौर जारी है। महाराष्ट्र, बिहार, यूपी और बंगाल समेत उत्तर भारत से लेकर मध्य भारत तक हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। यूपी में भारी बारिश का नतीजा यह है कि प्रदेश के 18 जिलों में बाढ़ की स्थिति है और वर्षाजनित हादसों में बीते 24 घंटे में 6 लोगों की मौत हो चुकी है।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1579768993854140416?s=20&t=hmP1LP5L0nKjnzcKVnTthQ

आईएमडी (IMD) मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 दिनों के दौरान तमिलनाडु और रायलसीमा में और अगले 2 दिनों के दौरान कर्नाटक में भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1579745472235048960?s=20&t=hmP1LP5L0nKjnzcKVnTthQ

अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ और हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए स्थितियां अनुकूल होने की संभावना है।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Indiametdept/status/1579393309910642694?s=20&t=hmP1LP5L0nKjnzcKVnTthQ

आज भारत के आधे से अधिक राज्यों में बारिश के लिए येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। माना जा रहा है कि 15 अक्टूबर के बाद से बारिशों का दौर थम सकता है।

Tags

Share this story