Weather Update: दिल्ली-NCR में दूसरे दिन भी रहा मौसम सुहावना, कई इलाकों में हुई तेज बारिश
Weather Update: दिल्ली में कई दिनों से मौसम गर्म बना हुआ था और इस गर्मी भरे मौसम में शनिवार को राहत मिली थी, शनिवार को मौसम सुहावना बना हुआ था और शाम से बारिश बना भी शुरू हो गई थी, वहीं दूसरे दिन अगर बात करें तो दूसरे दिन भी दिल्ली में मौसम सुहाना बना हुआ है। दिल्ली में शुक्रवार आधी रात व शनिवार सुबह बारिश हुई इसके बाद शनिवार शाम और रविवार की सुबह भी बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है, इससे मौसम काफ़ी ज़्यादा सुहावना बना हुआ है बारिश ठंडी हवाओं ने न्यूनतम व अधिकतम तापमान को भी लुढ़का दिया है मौसम विभाग में अभी 2 दिन ऐसा ही मौसम बने रहने का संकेत भी दिया है।
आपको बता दें कि दिल्ली में आठ10 दिसंबर तक जी 20 शिखर सम्मेलन चल रहा है, मौसम विभाग में इस दौरान दिल्ली में बारिश की भविष्यवाणी की थी, अब तक 38 तापमान चल रहा था लेकिन जो कि बारिश के कारण 32 डिग्री पहुँच गया है, शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य एक डिग्री कम डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य दो डिग्री कम 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, बारिश के कारण भी मौसम में काफ़ी ज़्यादा गिरावट देखी है सबसे ज़्यादा तापमान मयूर विहार में दर्ज किया गया है, जहाँ 29 डिग्री सेल्सियस तापमान चल रहा है।
#WATCH | Delhi: Parts of the national capital received light rain.
— ANI (@ANI) September 9, 2023
(Visuals from Akshardham area) pic.twitter.com/v5Cbe7sUtE
जबकि स्पॉट कॉम्प्लेक्स में अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस, रिज और नरेला इलाके में 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रिज क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस रहा. इसी क्षेत्र में 015.4 मिमी बारिश भी दर्ज की गयी. दिल्ली में शुक्रवार से मौसम ने करवट ले ली है. दिनभर बादल छाए रहे और शाम होते-होते कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई। शनिवार सुबह कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. दिनभर आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रही। शाम को भी कुछ इलाकों में बारिश देखने को मिली.
वहीं मौसम विभाग के अनुसार रविवार व सोमवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना जतायी जा रही है इस दौरान तापमानछत्तीस डिग्री के बीच रहेगा मंगलवार से एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी 12-14 सितम्बर के बीच तापमान 37-38 डिग्री के बीच रहने वाला है जबकि न्यूनतम तापमान चौबीसछब्बीसडिग्री के बीच रहेगा