Weather Updates: अलर्ट जारी! दिल्ली में कल से शुरू होगी भारी बारिश, जानिए यूपी और बिहार में कब ठंडाएगी गर्मी
Weather Updates: जुलाई के महीने की शुरुआत में भी आसमान से आग बरस रही है, जिसके कारण आम आदमी की हालात खराब हुई जा रही हैं. वहीं अब मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर लोगों को थोड़ी राहत दी है. दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में कल यानि 7 तरीख से बारिश होने की संभावना है.
वहीं आज आईएमडी (IMD) ने बताया है कि वेस्ट यू.पी में 09 तारीख से बारिश होने के आसार हैं, जबकि 07-09 के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़-दिल्ली में अलग-अलग भारी वर्षा की उम्मीद जताई जा रही है. इसके अलावा 08 और 09 को पश्चिमी राजस्थान में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है.
उत्तराखंड में कब होगी बारिश?
इसके अलावा 05, 07-09 को हिमाचल प्रदेश और 07-19 जुलाई के दौरान उत्तराखंड में 05 और 06 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है. 05 तारीख को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भारी बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक तेलंगाना में 05, 08 और 09 को अलग-अलग भारी वर्षा की संभावना है. 05-08 के दौरान मराठवाड़ा, 07-09 के दौरान तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल और माहे 06-09 के दौरान गरज के साथ पानी गिर सकता है. ओडिशा 06-08 के दौरान और पूर्वी मध्य प्रदेश में 05-09 जुलाई को बारिश के आसार हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी, जानें यूपी और बिहार के मौसम का हाल