Weather Updates: केरल में भारी बारिश का अलर्ट, यूपी में बढ़ेगी ठंड, दिल्ली की हवा घुल रहा जहर, जानें मौसम का हाल

 
Weather Updates: केरल में भारी बारिश का अलर्ट, यूपी में बढ़ेगी ठंड, दिल्ली की हवा घुल रहा जहर, जानें मौसम का हाल

Weather Update Today: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज यानी गुरुवार को केरल के तीन दक्षिणी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने कहा है कि केरल में 6 से 20 सेंटीमीटर तक की भारी बारिश हो सकती है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मौसम की अपेक्षाकृत बेहतर परिस्थितियों के कारण बुधवार मामूली सुधार हुआ लेकिन गुरुवार को भी वायु गुणवत्ता खराब नजर आ रही है। जहां दिल्ली-यूपी सहित देश के कई राज्यों के लोग सर्दियों का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, कई राज्यों में गुलाबी ठंड लगने लगी है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से ठंड लोगों को लगने लगी है।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1588182830772690944?s=20&t=u3RnVdzjiNsRkXx9Q01ycw

दिल्ली-एनसीआर का एक्यूआई लगातार गिरा

दिल्ली-एनसीआर का एक्यूआई लगातार गिर रहा है, लेकिन पंजाब में पराली जलाना जारी है. वहीं, पराली जलाने को लेकर किसानों का कहना है कि कोई किसान खुशी से पराली नहीं जलाता. किसानों ने कहा कि हम मजबूर हैं. किसानों ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने हमारे वोट जीतने के लिए कई वादे किए. लेकिन उनकी ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1588107971736653826?s=20&t=PvPPW1_JjLrIDpPsPyrrKg
https://twitter.com/Indiametdept/status/1588070770080563200?s=20&t=u3RnVdzjiNsRkXx9Q01ycw

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के साथ-साथ बारीश होने की पूरी संभावना है। अगले कुछ दिनों में पहाड़ी राज्यों में मौसम का ट्रिपल अटैक देखने को मिलने वाला है। इन राज्यों में बर्फबारी, बारिश और ठंड का ट्रिपल अटैक होगा। जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है। IMD के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश में आज नवंबर से बारिश होगी।

यूपी समेत बाकी राज्यों में मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. अब सुबह और शाम को हल्की ठंड का एहसास होने लगा है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे श्रीलंका तट पर बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा ऊपर चक्रवाती परिसंचरण से तमिलनाडु और केरल होते हुए दक्षिण-पूर्व अरब सागर तक फैली हुई है. यही वजह है कि दक्षिण भारत के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है

https://twitter.com/Indiametdept/status/1586986872022003712?s=20&t=yRirhV-RYR0qjZkj88mOhA
https://twitter.com/Indiametdept/status/1586986412414337024?s=20&t=yRirhV-RYR0qjZkj88mOhA

पिछले कुछ दिनों से तमिलनाडु के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है. इस वजह से यहां स्कूल बंद कर दिये गये हैं. पुडुचेरी, कराईक्कल कुड्डालोर, मयिलादुथुराई और विल्लुपुरम जिलों में बारिश के कारण स्कूलों में छुट्टियां हैंहिमालय पर जम्मू-कश्मीर के पास पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव हो रहा है। यह पूर्वी दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसके कारण अरब सागर से आ रही नम हवा गंगा के मैदानी क्षेत्रों में सर्दी बढ़ा रही है। दिन में धूप खिलने से मौसम शुष्क है, लेकिन रात में नम हवा ठिठुरन बढ़ा रही है।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1586623591981846528?s=20&t=yRirhV-RYR0qjZkj88mOhA

एमआईडी के मुताबिक 6-7 नवंबर से देश में दो पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर से लेकर मध्य भारत तक ठिठुरन बढ़ेगी। IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक पहला पश्चिमी विक्षोभ सोमवार को कश्मीर में दस्तक देगा। जिसके बाद एक-दो नवंबर से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी के साथ बारिश के आसार हैं। वहीं दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 3 नवंबर को आएगा। इसके कारण 5 से 6 नवंबर तक कश्मीर से हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है।

Tags

Share this story