Weather Updates: अगले 5 दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी, आज दिल्ली, यूपी समेत इन राज्यों में गिरेगा पानी

 
Weather Updates: अगले 5 दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी, आज दिल्ली, यूपी समेत इन राज्यों में गिरेगा पानी

Weather Updates: देश के कुछ सारे राज्यों में बारिश जमकर हो रही है जबकि कई राज्यों में पानी को लोग तरस रहे हैं. हालांकि पहले जैसी तपती गर्मी से लोगों को काफी राहत है. वहीं आज यानि रविवार के दिन दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड के लोगों के लिए एक बार फिर से बारिश को लेकर चेतावनी जारी कर दी है.

स्काईमेट वेदर से मिली जानकारी के अनुसार आज उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय, मध्य प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं.

WhatsApp Group Join Now

वहीं 30-31 जुलाई के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में, 31 जुलाई-01 अगस्त के दौरान बिहार में और 30 जुलाई-02 अगस्त के दौरान पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के शेष हिस्सों में भारी वर्षा की संभावना है और उसके बाद कमी आएगी. अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालय में भारी से बहुत भारी वर्षा की गतिविधि जारी रहने की संभावना है.

यूपी के इन शहरों में गिरेगा पानी

मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के 20 से अधिक जिलों में बारिश हो सकती हैै. जिसमें अयोध्या, कासगंज, मैनपुरी, अमेठी, जौनपुर, प्रयागराज, लखनऊ, शामली, गाजियाबाद, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर सहारनपुर और बरेली में भी तेज बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली से उत्तराखंड तक बारीश का अलर्ट जारी,जानिए मौसम का हाल

Tags

Share this story