Weather Updates: दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी, जानें यूपी और बिहार के मौसम का हाल

Weather Updates: रिकॉर्ड तोड़ पड़ रही गर्मी के कारण पब्लिक काफी परेशान है लेकिन अब मानसून ने देश में दस्तर दे दी है इसलिए जल्द ही तपती गर्मी से छुटकारा मिलने की उम्मीद है. वहीं अब मौसम विभाग ने दिल्ली, बिहार, राजस्थान समेत कई सारे राज्यों में तीन दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.
वहीं मौसम विभाग का मानना है कि मानसून के दस्तक देने से देश में गर्मी का तापमान नीचे गिरता नजर आएगा. जबकि देखा जाए तो दिल्ली में सुबह से ही काफी उमस भरी गर्मी है जिसके कारण लोगों के पसीने बहे जा रहे हैं. लेकिन माना जा रहा है कि आज दिल्ली में बादल छाए रहने के साथ ही बारिश भी हो सकती है.
ये रहेगा यूपी के मौसम का हाल
इसक अलावा यूपी के मौसम पर नजर डालें तो लखनऊ में आज बारिश होने की संभावना है. साथ ही फिलहाल यूपी के शहरों का मौसम साफ रहेगा. फिलहाल इधर यहां पर बारिश की उम्मीद काफी कम है.
बता दें कि मानसून के दस्तक से बिहार और असम समेत कई राज्यों में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है जिसमें कई सारे लोग बेघर भी हो गए हैं. इसके अलावा कई जगहों पर बचाव दल की टीमें भी मौजूद हैं क्योंकि अब तक कुछ लोगों की जानें भी जा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: गर्मी तो गई! यूपी, दिल्ली और उत्तराखंड में झमाझम बारिश जारी, जानिए अगले 5 दिनों का मौसम