Weather Updates: राहत! आज इन राज्यों में बरसेगा झमाझम पानी, जानिए कल के मौसम का ताजा अपडेट

  
Weather Updates: राहत! आज इन राज्यों में बरसेगा झमाझम पानी, जानिए कल के मौसम का ताजा अपडेट

Weather Updates: आसमान से बरस रही आग के चलते पब्लिक पसीना बहानेे के लिए मजबूर है. जुलाई के महीने में मानसून आन केे बाद भी भयंकर वाली गर्मी आम आदमी का पीछे नहीं छोड़ रही है. वहीं अब मौसम विभाग ने आज के दिन के लिए बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. जबकि दिल्ली और यूपी में आज तेज और कड़कड़ाती धूप लोगों के पसीने छुड़ा रही है.

वहीं आईएमडी (IMD) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 10 तारीख को उत्तर उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा-चंडीगढ़ में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा पश्चिम राजस्थान 09 से 11 जुलाई के दौरान और पूर्वी राजस्थान में 11-13 जुलाई को बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.

https://twitter.com/Indiametdept/status/1545682832227717122

आईएमडी के मुताबिक 09 तारीख को गुजरात क्षेत्र और मध्य महाराष्ट्र में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. जबकि 09 और 11 तारीख को मराठावाड़ा, 12 और 13 तारीख को तटीय कर्नाटक, 09 तारीख को केरल और माहे, कोंकण, गोवा और तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में बारिश के आसार हैं.

बता दें कि मानसून के दस्तक देने से कुछ राज्यों में बाढ़ भी आ गई है, जिसके कारण भारी तबाही भी देखने को मिली है. लेकिन शहरों में गर्मी का प्रकोप कम होता नजर नहीं आ रहा है.

ये भी पढ़ें: अलर्ट जारी! दिल्ली में कल से शुरू होगी भारी बारिश, जानिए यूपी और बिहार में कब ठंडाएगी गर्मी

Share this story

Around The Web

अभी अभी