West Bengal: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम सीट से नामांकन पत्र किया दाखिल

 
West Bengal: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम सीट से नामांकन पत्र किया दाखिल

West Bengal: बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को नंदीग्राम सीट से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. मुख्यमंत्री ने दोपहर करीब 1:40 बजे हल्दिया में एसडीओ दफ्तर में इस सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस सीट पर ममता का मुकाबला हाल में भाजपा में शामिल होने वाले कद्दावर नेता सुवेंदु अधिकारी के बीच होगा.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नामांकन पत्र दाखिल के दो दिन बाद भाजपा के प्रत्याशी सुवेंदु अधिकारी इसी सीट से पर्चा भरेंगे. शनिवार को भाजपा की ओर से प्रत्याशी घोषित किए गए अधिकारी 12 मार्च को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. भाजपा नेता व सुवेंदु के करीबी कनिष्क पांडा ने कहा कि नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद वह वहां रैली को संबोधित करेंगे.

WhatsApp Group Join Now

कद्दावर नेता सुवेंदु और ममता बनर्जी के बीच होगा मुकाबला

कद्दावर नेता सुवेंदु अधिकारी नंदीग्राम सीट से विधायक रहे थे, लेकिन तृणमूल छोड़ने के साथ उन्होंने विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया था. अब इस सीट पर ममता व सुवेंदु के बीच बहुत ही रोचक मुकाबला होना बाकी है. नंदीग्राम सीट पर दूसरे चरण में 1 अप्रैल को मतदान होगा.

आपको बता दें कि ममता नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए एक दिन पहले मंगलवार को ही नंदीग्राम पहुंच गई थी. नंदीग्राम में ममता ने बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. इस दौरान ममता ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं भी हिंदू हूं, कोई मुझे हिंदुत्व के बारे में न सिखाए. ममता शाम में नंदीग्राम में दो मंदिरों में भी गईं. इसके बाद ममता वहां एक मजार में भी गई और वहां चादर चढ़ाई.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस को बड़ा झटका, विधानसभा चुनाव से पहले वरिष्‍ठ नेता पीसी चाको ने छोड़ी पार्टी

Tags

Share this story