West Bengal: डॉक्टर ने महिला मरीज से किया दुष्कर्म, तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर मांगे 4 लाख रुपये

 
West Bengal: डॉक्टर ने महिला मरीज से किया दुष्कर्म, तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर मांगे 4 लाख रुपये

West Bengal: नॉर्थ 24 परगना जिले के हसनाबाद में एक डॉक्टर द्वारा महिला मरीज से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी डॉक्टर नूर आलम सरदार ने पीड़िता को बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर कई बार दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील तस्वीरें खींचकर उसे ब्लैकमेल करता रहा। आरोपी ने तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता से 4 लाख रुपये की मांग की थी।

डॉक्टर की गिरफ्तारी, पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत

पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद आरोपी डॉक्टर नूर आलम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है। पीड़िता के पति ने, जो विदेश में नौकरी करते हैं, पत्नी की ओर से मामले में पुलिस केस दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी पड़ोसियों से मिली जब उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ने आत्महत्या का प्रयास किया था।

WhatsApp Group Join Now

आरोपी डॉक्टर ने बार-बार किया दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग के लिए बनाई अश्लील तस्वीरें

पीड़िता का आरोप है कि डॉक्टर नूर ने उसे जबरन इंजेक्शन लगाकर बेहोश किया और फिर उसकी तस्वीरें खींचकर उसे ब्लैकमेल किया। डॉक्टर की धमकियों के चलते पीड़िता मानसिक रूप से परेशान रही और उसने कई बार आत्महत्या का प्रयास किया।

पश्चिम बंगाल महिला अपराधों में चौथे स्थान पर: NCRB रिपोर्ट

NCRB की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अपराधों के मामले चिंताजनक हैं। राज्य 34,738 मामलों के साथ महिला अपराधों में चौथे स्थान पर है। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, और राजस्थान पहले तीन स्थानों पर हैं।

Tags

Share this story