West Bengal Election: मतदान के दौरान महिला पोलिंग एजेंट पर हमला, कार में तोड़फोड़

 
West Bengal Election: मतदान के दौरान महिला पोलिंग एजेंट पर हमला, कार में तोड़फोड़

West Bengal Election: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान आज हो रहे हैं. इनमें पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा और दक्षिण 24 परगना शामिल हैं. पश्चिम मेदिनीपुर में मतदान के समय कई जगहों से हिंसा होने की खबर आ रही है. वहीं भाजपा ने आरोप लगाया है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पश्चिम मेदिनीपुर के केशपुर में महिला पोलिंग एजेंट पर हमला किया है. महिला को अस्पताल ले जाया गया है.वहां उनका उपचार जारी है.

वहीं भाजपा नेता तन्मय घोष पर हमले की खबर सामने आ रही है. हमलावरों ने उनकी कार में तोड़फोड़ की है. उनकी कार के आगे और पीछे के शीशे तोड़ दिए गए हैं. यहां मामले की जांच पुलिस कर रही है. दूसरी ओर पुलिस ने डेबरा के भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह को हिरासत में लिया है. यहां एक मतदान केंद्र के पास हंगामा हुआ था. अब यहां पर सुरक्षाबल तैनात कर दिया गया हैं.  

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1377489612315062275

नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी व सुवेंदु अधिकारी की है टक्कर

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव आठ चरणों में हो रहे हैं. मगर आज की जो नंदीग्राम सीट है वहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही है. यहां ममता बनर्जी व सुवेंदु अधिकारी के आमने-सामने की टक्कर है. सुवेंदु पिछले साल दिसंबर में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर है.

नंदीग्राम महत्वपूर्ण सीट होने के कारण यहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हां के सारे मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित कर दिए गए हैं. यहां पर धार 144 लागी हुई है. साथ ही यहां पर हेलीकाप्टर से निगरानी रखी जा रही है. नंदीग्राम के सभी प्रवेश व निकासी केंद्रों पर कड़ा पहरा है। वे लोग,जो नंदीग्राम के मतदाता नहीं हैं, उनके प्रवेश पर भी रोक है. आपको बता दें कि यहां कुल 2.75 लाख मतदाता है.

ये भी पढ़ें: आज से खोला गया दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, 2.5 घंटे का सफर अब 45 मिनट में होगा तय

Tags

Share this story