टेनिस की मशहूर खिलाड़ी ने मोदी-शाह पर ऐसा क्या कह दिया कि बवाल हो गया

 
टेनिस की मशहूर खिलाड़ी ने मोदी-शाह पर ऐसा क्या कह दिया कि बवाल हो गया

18 ग्रैंड स्लैम पुरस्कार जीतने वाली और अमेरिका की मशहूर टेनिस प्लेयर मार्टिना नवारितालोवा ने भारत के गृह मंत्री अमित शाह के ट्वीट को रिट्वीट किया और फिर सोशल मीडिया पर वार शुरू हो गया।

अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी दुनिया के सभी राष्ट्राध्यक्षों की तुलना में ज्यादा लोकतांत्रिक हैं। मार्टिना ने उसे चुटकुला बता दिया। 10 अक्टूबर को मार्टिन ने ट्विटर पर अमित शाह के एक बयान पर चुटकी ली। फिर देखते ही देखते ट्वीट वायरल हो गया।

टेनिस की मशहूर खिलाड़ी ने मोदी-शाह पर ऐसा क्या कह दिया कि बवाल हो गया
Image Credit: Yogi Adityanath/ Instagram

भारत के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक इंटरव्यू संसद टीवी पर प्रसारित हुआ जिसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी को भारत का सबसे लोकतांत्रिक नेता बताया था। इस इंटरव्यू के एक रिपोर्ट को अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स ने प्रकाशित करते हुए शेयर किया।

https://twitter.com/Martina/status/1447230047924854790?t=YOtMLWnI5UmKL5V8LQugdg&s=19

फिर अग्रेसिव खेल के लिए जाने जानी वाली नवरातिलोवा ने इसी खबर को साझा करते हुए टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा ने ट्वीट में लिखा कि, 'क्या मजाक है'इस ट्वीट को हजार से ज्यादा लोग लाइक और 8000 से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं ।

WhatsApp Group Join Now

वो ट्विटर पर कई मुद्दों पर मुखर होकर बोलती रहती हैं। फिर मुद्दा चाहे सोशल इश्यू से जुड़ा हो या फिर राजनीति से। इससे पहले भी नवरातिलोवा पीएम मोदी और उनकी नीतियों की मुखालफत कर चुकी हैं। उन्होंने पहली बार ऐसा 2019 में किया था। तब सीएए कानून के बारे में ट्वीट किया था।

https://youtu.be/84JrCXqufy0

ये भी पढ़ें: Ratan Tata : भारत में क्यों सिकुड़ती जा रही पारसियों की संख्या,अंगुली में गिनने लायक बच गए मुंबई में पारसी

Tags

Share this story