पीएम मोदी के 74वें मन की बात में क्या थी खास बातें, पढ़ें इस रिपोर्ट में

 
पीएम मोदी के 74वें मन की बात में क्या थी खास बातें, पढ़ें इस रिपोर्ट में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो संबोधन के 74 वें संस्करण - "मन की बात" को संबोधित किया और राष्ट्र के विषय में विभिन्न मुद्दों के बारे में जानकारी दी, जिसमें कोरोनोवायरस, रोजगार सृजन और जल संरक्षण भी शामिल हैं

राष्ट्र के नाम से याद किए जाने के एक दिन बाद उन्होंने कवि- संत रविदास का भी आह्वान किया. रेडियो संबोधन में पीएम मोदी ने भारत को आत्मनिर्भर या " आत्मनिहार " बनाने की भी बात की. प्रधानमंत्री ने कहा, "जब लोग स्वदेशी उत्पादों पर गर्व महसूस करते हैं, तब आत्मनिर्भर भारत केवल आर्थिक कार्यक्रम नहीं रह जाता, बल्कि राष्ट्र की भावना बन जाता है"

https://twitter.com/PMOIndia/status/1365899086021365763

मन की बात- पीएम मोदी ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं

पीएम मोदी ने अपने मन की बात में परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे छात्रों को शुभकामना संदेश दिए. मोदी ने कहा,"मैंने #ExamWarriors पुस्तक को अपडेट किया है। नए मंत्र जोड़े गए हैं और दिलचस्प गतिविधियाँ भी हैं":

कैच द रेन अभियान

पीएम ने बताया कि जल मंत्रालय द्वारा जल्द ही "कैच द रेन" अभियान की शुरुआत की जायगी. मन की बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने निजी जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि उनके लंबे राजनैतिक कार्यकाल के दौरान उन्हें तमिल भाषा ना सीख पाने का अफसोस रहा जिसे दुनिया की सबसे पुरानी भाषा का दर्जा प्राप्त है

WhatsApp Group Join Now

आत्मनिर्भरता पर पीएम ने कहा कि जब लोग स्वदेशी उत्पादों पर गर्व महसूस करते हैं तब यह केवल आर्थिक कारण ना रहकर राष्ट्र की भावना बन जाता है. इसलिए पीएम ने अपील की है कि आत्मनिर्भर भारत को केवल सरकारी प्रयास के रूप में ना देखा जाए

विज्ञान को बनाएँगे पोपुलर

जब हम साइंस की बात करते हैं तो कई बार इसे लोग physics-chemistry या फिर लैब तक ही सीमित कर देते हैं. लेकिन साइंस का विस्तार तो इसमें कहीं ज्यादा है और आत्मनिर्भर भारत अभियान में साइंस की शक्ति का बहुत योगदान भी है, हमें साइंस को लैब टू लैंड के मंत्र के साथ आगे बढ़ाना होगा

https://twitter.com/PMOIndia/status/1365900079643590657?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1365900079643590657%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fwebapps.ndtv.com%2Fliveblog%2FBlogUpdate.aspx%3Fq_blog_id%3D2380330q_todo%3DAdd

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर किया सीवी रमण को याद

https://twitter.com/PMOIndia/status/1365899954183495683?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1365899954183495683%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ndtv.com%2Findia-news%2Fpm-narendra-modi-addresses-nation-on-mann-ki-baat-highlights-2380330

पानी कैसे बचाएं

"मन की बात" पर जल संरक्षण को लेकर पीएम मोदी ने बताया कि "अब से, हम वर्षा जल संचयन प्रणाली प्राप्त करेंगे - पहले से ही जगह पर यह प्रणाली है,हम इसमें और कार्य करेंगे। हम जल संचयन बढ़ाने में मदद करने के लिए गांवों, तालाबों को साफ करेंगे"

ये भी पढ़ें: किसान आन्दोलन: किसान नेताओं ने किसानों के विरोध के लिए 5 राज्यों का दौरा किया

Tags

Share this story