Whatsapp Privacy policy: सुप्रीम कोर्ट ने वाट्सएप और फेसबुक को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
Whatsapp new Privacy Policy controversy: वाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी उसके लिए ही समस्या बन गई है। नई पॉलिसी आने के बाद लाखों लोगों ने वाट्सएप को बाए-बाए कह दिया तो कई लोगों ने टेलीग्राम चलाना शुरू कर दिया है। वाट्सएप की नई पॉलिसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी चल रही है। आज यानी 15 फरवरी को हुई सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर वाट्सएप और फेसबुक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
आपको बता दें कि व्हाट्सएप ने इसी साल जनवरी में नई प्राइवेसी पॉलिसी जारी की थी जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था। इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका भी दायर की गई है। अब मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने फेसबुक और वाट्सएप से जवाब मांगा है। अब इस मामले की सुनवाई चार हफ्ते बाद की जाएगी।