जरा सावधान! WhatsApp पर आए अनजान शादी के कार्ड पर क्लिक करने से बचें
शादियों के सीजन के बीच स्कैमर्स ने ठगी का एक नया तरीका अपनाया है। वे WhatsApp और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनजान शादी के कार्ड भेजकर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। इन कार्ड्स के जरिए आपका मोबाइल हैक किया जा सकता है, जिससे आपके बैंक अकाउंट से लाखों रुपए गायब हो सकते हैं।
कैसे होता है यह फ्रॉड?
हैकिंग सॉफ्टवेयर
स्कैमर्स PDF या अन्य फाइल फॉर्मेट में हैकिंग सॉफ्टवेयर छुपाकर भेजते हैं। जैसे ही आप इस फाइल को डाउनलोड करते हैं, आपका मोबाइल या डिवाइस हैक हो सकता है।
बिना OTP के अकाउंट खाली
इस सॉफ्टवेयर के जरिए हैकर्स आपके मोबाइल का एक्सेस ले लेते हैं। यह इतना खतरनाक है कि बिना OTP के भी आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।
दूरसंचार विभाग ने जारी की एडवाइजरी
दूरसंचार विभाग ने इस मामले में चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर आपको किसी अनजान व्यक्ति से शादी का कार्ड मिलता है, तो उसे ओपन न करें।
असावधानी न बरते
जल्दबाजी में किसी भी अनजान फाइल को खोलने से बचें।
1930 पर करें शिकायत
अगर आपको किसी भी फ्रॉड की जानकारी मिलती है, तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करें।
क्या करें सुरक्षित रहने के लिए?
अनजान फाइल्स को न खोलें
WhatsApp या किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर आए संदिग्ध फाइल्स को डाउनलोड न करें।
सुरक्षित एप्स का उपयोग करें
अनजान स्रोत से किसी भी APK फाइल को डाउनलोड करने से बचें।
डिवाइस सिक्योरिटी
अपने मोबाइल और अन्य गैजेट्स में अपडेटेड एंटीवायरस सॉफ्टवेयर रखें।
नया जाल, बड़ी ठगी
शादी के कार्ड की आड़ में हो रहे इस फ्रॉड ने लोगों को सतर्क रहने का संदेश दिया है। थोड़ी सी सावधानी आपको साइबर ठगी का शिकार बनने से बचा सकती है।