चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी के चोटिल होने पर चुनाव आयोग ने कहा, यह हमला नहीं हादसा है

 
चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी के चोटिल होने पर चुनाव आयोग ने कहा, यह हमला नहीं हादसा है

West Bengal: नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान चोटिल हुईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) को लेकर चुनाव आयोग ने कहा कि यह हमला नहीं है, बल्कि एक हादसा है. बुधवार को नंदीग्राम से चुनावी पर्चा भरने के बाद, वह कार के फुटबॉर्ड पर खड़ी होकर मार्केट में लोंगो का अभिनंदन कर रही थीं. तभी भीड़ ने उन्हें धक्का दिया, जिससे उनके पैर में चोट आई थी. जिसके बाद उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. आज ममता बनर्जी नंदग्राम में व्हील चेयर पर चुवान प्रचार कर रही थी.

बुधवार को ममता बनर्जी ने कहा था कि नंदीग्राम में उनके प्रचार के दौरान चार-पांच लोगों ने उन्हें कार में धकेल दिया, जिससे उन्हें चोट आई थी. ममता बनर्जी ने पहले इस हमले के पीछे साजिश बताई थी. शुक्रवार को रिपोर्ट मिलने के बाद चुनाव आयोग ने इस मामले पर चर्चा करने के लिए बैठक आयोजित की थी. आयोग ने कहा कि यह हादसा उनके सुरक्षाकर्मियों की चूक की वजह से हुआ है.

WhatsApp Group Join Now

ममता की स्थित में आया है काफी सुधार

कुछ दिनों पहले ममता बनर्जी ने अस्पताल में बेड पर लेते हुए वीडियो जारी करते हुए बताया था कि उनकी टांग में फैक्टर हुआ है, लेकिन दो से तीन में वह चुनाव के लिए मैदान उतर आएंगी. वहीं उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ने शनिवार को बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की स्वास्थ्य स्थिति में काफी सुधार हुआ है.

चिकित्सकों ने कहा कि नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान चोट लगने के कारण उनके बाएं पैर में आई सूजन भी कम हो गई है. ममता बनर्जी के बाएं पैर के साथ-साथ दाहिने कंधे, गर्दन पर गंभीर चोटें आईं थी. डॉक्टरों ने शुक्रवार शाम को ममता बनर्जी को छुट्टी दे दी है. क्योंकि उन्होंने अपनी स्थिति में सुधार होने के बाद छुट्टी देने के लिए बार-बार अनुरोध किया था.

आपको बता दें कि ममता बनर्जी नंदग्राम की सीट से चुनाव लड़ रही है. इसके लिए वह प्रचार कर लोगों को संबोधित कर रही है. आज यानि रविवार से उन्होंने व्हील चेयर पर बैठकर चुनाव के लिए प्रचार करना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्‍फोटक रखनेे के मामले में सचिन ने संलिप्‍तता की स्वीकार

Tags

Share this story