भगवान शंकर और गणेश के बीच क्यों हुई थी लड़ाई

 
भगवान शंकर और गणेश के बीच क्यों हुई थी लड़ाई

भगवान शंकर गणेश के पिता हैं. भगवान शंकर का स्वभाव भोला होने के कारण लोग भोलेनाथ भी कहते हैं. भोलेनाथ हमेशा अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं और सभी कष्टों से मुक्ति दिलाते हैं. भगवान भोले की अहम भूमिका सृष्टि का संतुलन बनाए रखने में है. भगवान भोले शंकर को जिस तरह भोलेपन के कारण जाना जाता है. ठीक उसी प्रकार क्रोध के लिए भी उनका नाम विश्व विख्यात हैं. भगवान शंकर का क्रोध शांत करना बहुत ही मुश्किल है. जब भोले शंकर को क्रोध आता है. तब देवताओं पर भी बार करना नहीं चूकते. उन्होंने क्रोध में आकर ना केवल अपने पुत्र गणेश का सिर काटा बल्कि अन्य देवताओं और राक्षसों का भी वध किया है. उन्होंने ब्रह्मा जी के पुत्र दक्ष प्रजापति का भी सिर काटा था. आइए आज हम भगवान गणेश व भोले शंकर की लड़ाई से संबंधित पौराणिक कथा का जिक्र करते हैं.

भगवान शंकर और गणेश की पौराणिक कथा

भगवान शिव और मां पार्वती के पुत्र श्री गणेश हैं. जो किसी भी शुभ कार्य को आरंभ करने से पहले पूजे जाते हैं. कुछ लोग अपने जीवन को सफल बनाने के लिए गणेश जी की पूजा-अर्चना करते हैं. गणेश को गणपति भी कहा जाता है.
पौराणिक कथा के अनुसार मां पार्वती ने अपने गर्भ से गणेश को जन्म नहीं दिया बल्कि उन्होंने अपने शरीर के मैल से उनकी रचना की थी. यह बात उनके पति देवों के देव महादेव को भी ज्ञात नहीं थी. एक बार मां पार्वती नें भगवान गणेश को द्वार पर खड़ा किया और खुद स्नानघर चली गई. उसी समय कुछ देर बाद द्वार पर जब भोलेनाथ आए तो गणेश जी ने उनको रोक लिया और अंदर जाने के लिए मना किया. लेकिन भोले शंकर नहीं माने और क्रोधित हो गए. क्रोध में भगवान शिव ने अपने पुत्र गणेश का सिर धड़ से अलग कर दिया. जब यह बात मां पार्वती को पता चली तो वह दौड़ती हुई आई और विलाप करने लगीं. चारों तरफ हाहाकार मच गया. सभी देवता इकट्ठे हो गए. मां पार्वती ने क्रोध में आकर देवी का रूप धारण कर लिया और पुत्र को पुनः जीवित करने की जिद करने लगी. तभी भगवान शिव ने सृष्टि को बचाने के लिए गणेश के धड़ से हाथी का सिर जोड़ दिया. जिससे वह जीवित हो गए. हाथी का सिर लगने की वजह से भगवान गणेश जी को एकदंत, विघ्नहर्ता, लंबोदर कहा जाने लगा.

WhatsApp Group Join Now

जरूर पढ़ें:-

श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता की क्यों दी जाती हैं मिसालें..

Tags

Share this story