क्या ओमिक्रॉन के साथ चलेंगे चुनाव? जानिए इस पर चुनाव आयोग का कहना

 
क्या ओमिक्रॉन के साथ चलेंगे चुनाव? जानिए इस पर चुनाव आयोग का कहना

देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के बीच विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के होने को लेकर पिछले कई दिनों से अस्मंजस की स्थिति बनी हुई थी. लेकिन आज यानि बृहस्पतिवार को चुनाव आयोग ने इस पर से पर्दा उठा दिया है. चुनाव आयोग का साफ कहना है कि राजनीतिक दलों की मांग है कि समय पर ही चुनाव कराया जाए. वहीं अब चुनाव होना तय है इसलिए वोट डालने का समय भी फिक्स कर दिया गया है.

दरअसल, लखनऊ में आज चुनाव आयोग ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की थी. जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा (Sushil Chandra) ने कहा है कि हमने राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक की थी. राजनीतिक दलों की मांग है कि समय पर चुनाव कराया जाए. हालांकि रैलियों में नफरती भाषण व रैलियों में हो रही भीड़ पर भी कुछ दलों ने चिंता जताई है.

WhatsApp Group Join Now

इसके बाद उन्होंने बताया है कि पार्टियों द्वारा पोलिंग बूथ पर पर्याप्त संख्या में महिला बूथकर्मी की भी मांग की गई है. साथ ही 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता, कोरोना संक्रमित मतदाता और दिव्यांग मतदाताओं को घर पर ही वोट डालने की सुविधा प्रदान की जाएगी.

मतदान का समय बढ़ा

इस दौरान सुशील चंद्रा ने बताया है कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए मतदान का समय सुबह 8-5 बजे तक था जिसे बढ़ाकर अब सुबह 8 से लेकर शाम 6 बजे तक कर दिया गया है. ताकि वोट डालने के लिए एक साथ लोगों की भीड़ न एकत्रित हो.

वहीं वोट का औसत कम होने पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने चिंता जताई है. उनका कहना है कि साल 2017 के मतदान का प्रतिशत 61% था, जो लोकसभा चुनाव के समय में घटकर 59% हो गया था, वोटिंग % घटना चिंता का विषय है.

शायद अब ना टलें चुनाव, Sushil Chandra ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

https://youtu.be/P59FbvFs6uk

ये भी पढ़ें: 31st को कितनी पड़ेगी सर्दी, जानिए नए साल से पहले मौसम का हाल

Tags

Share this story