क्या अब धरनास्थल से उठ जाएंगे प्रदर्शनकारी? जानिए इस पर राकेश टिकैत का जवाब
कृषि कानूनों (Farmer's law) को वापस लेने की मांग को लेकर किसान पिछले लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इन कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया है. वहीं अब सवाल ये उठता है कि क्या अब धरनास्थल से प्रदर्शनकारी अपना धरना समाप्त कर देंगे. जिससे आम आदमी को राहत मिल जाएगी. इस पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अपना जवाब दिया है.
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने ट्वीट कर लिखा है कि 'आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा. फिर आगे टिकैत कहते हैं कि सरकार MSP के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करें.
वहीं कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि यह किसानों की जीत है, जो इतने दिनों से कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. 700 से अधिक की मृत्यु हो गई, लगता है केंद्र दोषी है. लेकिन किसानों की मुश्किलों की जिम्मेदारी कौन लेगा? हम इन मुद्दों को संसद में उठाएंगे.
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कृषि कानूनों को वापस होने की जानकारी मिलने पर खुशी जताई है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि 'आज प्रकाश दिवस के दिन कितनी बड़ी ख़ुशख़बरी मिली, तीनों क़ानून रद्द, 700 से ज़्यादा किसान शहीद हो गए. उनकी शहादत अमर रहेगी. आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी कि किस तरह इस देश के किसानों ने अपनी जान की बाज़ी लगाकर किसानी और किसानों को बचाया था. मेरे देश के किसानों को मेरा नमन'.
Kangana Ranaut का एक और विवादित बयान, Mahatma Gandhi को बताया...
ये भी पढ़ें: सरकार ने कृषि कानूनों को वापस लेने का लिया निर्णय, पीएम मोदी ने अपने संबोधन कही ये बात