Muzaffarnagar News: ब्यूटीपार्लर में कराई जा रही थी महिलाओ की डिलीवरी, अस्पताल को किया तुरंत सील

 
ब्यूटीपार्लर में कराई जा रही थी महिलाओ की डिलीवरी, अस्पताल को किया तुरंत सील

Muzaffarnagar: मुज़फ्फरनगर में स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही ने हड़कंप मचा दिया हैं. चंद रुपयों की खातिर कुछ लोग जनता के जीवन से खिलवाड़ कर रहे है.स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुढ़ाना कस्बे में ब्यूटीपार्लर की आड में चल रहे अस्पताल को सील कार दिया हैं और इसके संचालको की तलाश शुरू कार दी हैं। एक दुकान के बहार ब्यूटीपार्लर का बॉर्डर लगाकर इसके अंदर डिलीवरी करने का कार्य चल रहा था जिसकी शिकायत पर ये कार्यवाही की गयी हैं।

दरअसल मामला बुढ़ाना कस्बे का हैं जहाँ एक मकान पर ब्यूटीपार्लर की आड में नर्सिंग होम चलाया जा रहा था। मकान के बहार स्नेहा ब्यूटीपार्लर का बोर्ड लगाकर अंदर महिलाओ की डिलीवरी कराई जा रही थी। ब्यूटीपार्लर की आड में चल रहे इस हॉस्पिटल का खुलासा जब हुआ जब एक पीड़ित ने पहले तो इसकी शिकायत पुलिस को की फिर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एम एस फौजदार को की जिसके बाद चिकित्सा विभाग हरकत में आया। और एक टीम बनाकर  इस अवैध नर्सिंग होम पर कार्यवाही के लिए भेज दिया जब टीम वहां पहुंची तो उस नर्सिंग होम में मरीज तो कोई नहीं मिला और ना ही कोई डॉक्टर मौक़े पर था लेकिन डिलीवरी के स्टूमेंट व दवाईया मिली जिसके बाद चिकित्सा विभाग की टीम ने ब्यूटीपार्लर की आड़ में चल रहे इस चिकित्सालय को सीज कार दिया। 

WhatsApp Group Join Now

साथ ही कानूनी कार्यवाही करने के लिए इसके संचालको की तलाश शुरू कर दी हैं.मुख्यचिकित्सा अधिकारी एमएस फौजदार का कहना हैं की कुछ लोग मेरे से मिले थे उन्होंने बताया था की एक ब्यूटीपार्लर का बोर्ड लगाकर चिकित्सालय चलाया जा रहा हैं जिसमे डिलीवरी की जा रही हैं जिससे एक जच्चा बच्चा की हालत बिगड़ गयी थी जिसकी शिकायत उन्होंने मुझे की मैंने बुढ़ाना सीएचसी की टीम. भेजकर हॉस्पिटल को सीज करा दिया हैं।
 

Tags

Share this story