चिंताजनक: दिल्ली में व्लैक फंगस के 140 मामले आए सामने

 
चिंताजनक: दिल्ली में व्लैक फंगस के 140 मामले आए सामने

देश की राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन की वजह से कोरोना के नए मामलों में तेजी से गिरावट आई हैं. लेकिन अब दिल्ली में व्लैक फंगस (Black Fungus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के एम्स अस्पताल में व्लैक फंगस के 75 से 80, मैक्स हॉस्पिचल में 50 और इंद्रप्रस्थ अस्पताल में 10 नए मामले सामने आए हैं. जो कि सभी के लिए चिंताजनक है.

आपको बता दें कि व्लैक फंगस एक ऐसी बीमारी है जो कोरोना वायरस से ठीक हुए लोगों को हो रही है. यानि कि जो लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं यह बीमारी उन लोगों को अपनी चपेट में ले रही है. इस बीमारी के होने से लोगों की आंखों की रोशनी कम हो जाती है. साथ ही कई मामले ऐसे भी सामने आए हैं जिनमें लोगों को दिखना बंद हो गया है. व्लैक फंगस के कारण कुछ लोगों की मौत भी हुई है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1394934116177510409

गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के चलते लॉकडाउन लगाया गया है. जिससे कोरोना के नए मामलों की रफ्तार में भी कमी देखने को मिली है. वहीं पिछले एक दिन पहले दिल्ली में 6,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए थे जबकि लॉकडाउन से पहले दिल्ली में कोरोना के मामले 30,000 तक पहुंच गए थे.

ये भी पढ़ेंं: तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास को बनाया कोविड केयर सेंटर, संचालन के लिए लिखा पत्र

Tags

Share this story