Wrestlers Protest: कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह बोले- गंगा में मेडल बहाने से मुझे फांसी नहीं मिलेगी

 
Wrestlers Protest: कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह बोले- गंगा में मेडल बहाने से मुझे फांसी नहीं मिलेगी

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना देने वाले पहलवानों ने हर की पौड़ी में अपने मेडल गंगा में बहाने का फैसला टाल दिया है। पहलवान मेडल बहाने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे। खबर लगते ही भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत वहां पहुंचे थे। इसे लेकर अब कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। सिंह ने कहा, गंगा में मेडल डालने से बृजभूषण को फांसी नहीं मिलेगी। बृजभूषण का ये बयान पहलवानों के मेडल गंगा में बहाने के ऐलान के एक दिन बाद आया है

मेडल बहाने की घोषणा को इमोशनल ड्रामा- बृजभूषण

उन्होंने कहा, पहले दिन जब मेरे ऊपर आरोप लगाया गया तो मैंने कहा,  कब हुआ, कहां हुआ, किसके साथ हुआ. अगर एक भी आरोप साबित हो जाएगा तो बृजभूषण सिंह खुद फांसी पर चढ़ जाएंगे. चार महीने हो गए. सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही है तो अपना मेडल लेकर गंगा में बहाने जा रहे हैं. बृजभूषण ने आगे कहा, मुझ पर आरोप लगाने वालों, गंगा में मेडल बहाने से मुझे फांसी नहीं मिलेगी। अगर तुम्हारे पास सबूत हैं तो जाकर पुलिस को दो, कोर्ट को दो और कोर्ट मुझे फांसी देगा तो मैं फांसी चढ़ जाऊंगा। बृजभूषण ने खिलाड़ियों के मेडल बहाने की घोषणा को इमोशनल ड्रामा बताया।

WhatsApp Group Join Now

भगवान बड़ा काम लेना चाहते हैं- बृजभूषण

बृजभूषण ने एक शेर पढ़ा- बाढ़ कैसे आती है, आप भी जानते हैं, तैरना कैसे है, हम भी जानते हैं. बीजेपी सांसद ने कहा, हम उस राम को अपना आदर्श मानते हैं, जो अपने पिता के वचन को निभाने के लिए वन चले गए. अगर एक भी आरोप साबित हो जायेगा तो बृजभूषण सिंह खुद फांसी पर चढ़ जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Wrestler Protest: पहलवानों को गंगा में नहीं बहाए मेडल, जानें हरिद्वार में क्या कुछ हुआ

Tags

Share this story