XE Variant Explained: क्या देश में चौथी लहर लाएगा नया वैरिएंट? जानिए कितना खतरनाक?

 
XE Variant Explained: क्या देश में चौथी लहर लाएगा नया वैरिएंट? जानिए कितना खतरनाक?

XE Variant Explained: जहां एक तरफ भारत में करीब दो साल बाद कोरोना के हर दिन 1000 हजार से कम मामले सामने आने लगे. वहीं दूसरी ओर कोरोना के और नए XE वैरिएंट ने देश को एक बार फिर से सोच में डाल दिया है. लेकिन आपको हर खबर की सटीक जानकारी पहुंचना हमारी ज़िम्मेदारी है इसलिए आज हम आपको बताएंगे, कि कोरोना का यह नया वैरिएंट क्या वाकैई चिंता का विषय है?

बुधवार को अचनाक फैली नए वैरिएंट की खबर

बुधवार को बीएमसी (BMC) द्वारा दावा किया गया कि मुंबई में 50 साल की एक महिला कोरोना के XE वैरिएंट से संक्रमित हैं. आपको बता दें कि यह महिला हाल ही में साउथ अफ्रिका (South Africa) से लौटी हैं. इस खबर के फैल जाने के बाद कहा जाने लगा कि देश में यह XE वैरिएंट (XE Variant) का पहला केस हैं.

WhatsApp Group Join Now

क्या है XE वैरिएंट ?

देश में कोरोना की तीसरी लहर का कोहराम ऑमिक्रॉन (Omicron) ने मचाया था. XE वैरिएंट को समझने से पहले आपके लिए यह जानना ज़रुरी है कि ऑमिक्रॉन के दो सब वैरिएंट सामने आए थे, जिसमें BA.1 और BA.2 शामिल हैं. इनमें BA.2 को BA.1 के मुकाबले में ज्यादा संक्रामक बताया गया था. अब आपको बता दें कि कोरोना के XE वैरिएंट (XE Variant) में BA.2 और BA.1 का म्यूटेशन पाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वैरिएंट 10 प्रतिशत ज्यादा संक्रामत हैं. लेकिन अभी तक इसके बारे में कोई पुष्टी नहीं की गई है. XE वैरिएंट का पहला केस जनवरी के महीने में यूके(UK) में पाया गया था.

भारत में आए केस का विश्लेषण

बुधवार शाम अचानक कोरोना की नए वैरिएंट की खबरे ने सबको चिंता में डाल दिया. लेकिन अब आपको असल बात बताते हैं. इस खबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Central Health Ministry) द्वारा कुछ देर बाद ही खंडन कर दिया गया था. जी हां स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि मौजूदा सबूत कोरोना के नए XE वैरिएंट के पाए जाने की पुष्टि नहीं करते.

यानि अब तक भारत देश में XE वैरिएंट का कोई भी पहला केस सामने नहीं आया है. इस वक्त ऐसा ज़रुर कहा जा सकता है कि भारत इस नए वैरिएंट की पकड़ से दूर है और फिलहाल यह चिंता का विषय नहीं है. लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि भारत में XE वैरिएंट (XE Variant) आ चुका हो लेकिन उसे अब तक डिकैक्ट न किया गया हो.

एक बेहद गंभीर चिंता का विषय

इस खबर से तो सबको राहत मिली होगी कि भारत में अभी तक XE वैरिएंट (XE Variant) की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन आपको बता दें कि बाहर देशों से यह वैरिएंट हमारे देश में किसी भी वक्त आ सकता है ऐसा इसलिए क्युंकि भारत ने लगभग सभी देशों से यात्रा संबंधी प्रतिबंध हटा लिए हैं. जिससे हमारे देश के लोग बाहर जा पा रहे हैं और विदेश के लोग भारत आ पा रहे हैं. इसलिए आगे इस वैरिएंट की एंट्री हमारे देश में होगी या नहीं इस वक्त यह कह पाना ज़रा मुश्किल है. लेकिन आप सब सतर्क रहें और मास्क ज़रुर लगाएं.

यह भी पढ़ें : Corona XE वेरिएंट भारत में आया है या नहीं ? जानें रिव्यू टेस्ट में क्या आया सामने

यह भी देखें : Sri Lanka Crisis Explained: इन 5 मुख्य कारणों से कंगाल हुआ श्रीलंका! जानिए कैसी है वहां की सरकार?

https://youtu.be/28GoDdmAmJE

Tags

Share this story