Yamuna Expressway पर 11KM कार में फंसा रहा शव, कार रुकी तो लोगों को उड़ गए होश! जानें पूरा मामला

 
Yamuna Expressway पर 11KM कार में फंसा रहा शव, कार रुकी तो लोगों को उड़ गए होश! जानें पूरा मामला

Yamuna Expressway: मथुरा में दिल्ली के कंझावला जैसा मामला सामने आया है. यमुना एक्सप्रेस वे पर एक शव कई किलोमीटर तक गाड़ी में फंसा रहा. कार में फंसा शव करीब 11 किलोमीटर तक घसीटा गया. जब कार मांट टोल प्लाजा पर पहुंची तब जाकर एक्सप्रेस वे के सुरक्षा कर्मियों की नजर गाड़ी के नीचे फंसे शव पर गई. पुलिस कार चालक से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. कार आगरा से नोएडा की तरफ जा रही थी. कार दिल्ली निवासी वीरेंद्र चला रहा था. मथुरा के थाना मांट इलाके में यमुना एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स कटाने के लिए एक स्विफ्ट कार रुकी. इसी बीच वहां खड़े टोलकर्मियों की नजर कार के पिछले पर पड़ी, जहां शत-विक्षत शव फंसा हुआ था.

https://twitter.com/ani_digital/status/1622887367316062208?s=20&t=zQwcyD2eJ1cKuyI2-xZNVA

कार ड्राइवर को पकड़ लिया गया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी गई है. पूछताछ में कार ड्राइवर ने बताया कि वह सोमवार रात घने कोहरे में मुश्किल से देख पा रहा था और अपनी कार के नीचे फंसे शव के बारे में नहीं जानता था. पुलिस पूछताछ कर रही है और रास्ते में लगे सुरक्षा कैमरों की जांच कर रही है.

WhatsApp Group Join Now

Yamuna Expressway पर हुई सड़क दुर्घटना

मथुरा जिले में दिल्ली के कंझावला जैसा हादसा सामने आया है. यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक स्विफ्ट कार युवक के शव को करीब 10 किलोमीटर तक घसीटते ले गई. मांट टोल प्लाजा पर गाड़ी रुकी तो सिक्योरिटी गार्ड भयावह नजारा देख हैरान रह गए. आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

Yamuna Expressway पर 11KM कार में फंसा रहा शव, कार रुकी तो लोगों को उड़ गए होश! जानें पूरा मामला
Yamuna Expressway car

इससे पहले दिल्ली के कंझावला में एक जनवरी की सुबह अंजलि सिंह (20) की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी और युवती को लगभग 12 किलोमीटर घसीटती हुई ले गई थी. घटना में युवती की मौत हो गई थी. पुलिस इस मामले की भी तहकीकात में जुटी है.

इसे भी पढ़ें: Noida: नीट के छात्रों को एडमिशन दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरफ्तार, 25,000 का था इनाम

Tags

Share this story