Yogi Adityanath Oath: दोबारा सीएम बने योगी आदित्यनाथ, 52 मंत्रियों ने ली शपथ
Yogi Adityanath Oath: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर योगी आदित्यनाथ फिर से सरकार बनाने के लिए लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच गए हैं. इसके अलावा पीएम मोदी भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंक चुके हैं. इतना ही नहीं 52 मंत्रियों की लिस्ट भी फाइनल कर दी गई है.
आशीष पटेल और संजय निषाद ने ली मंत्री पद की शपथ
वहीं अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल, संजय निषाद ने उत्तर प्रदेश के मंत्री पद की शपथ ग्रहण की. इसके अलावा नितिन अग्रवाल, कपिलदेव अग्रवाल, रवींद्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण ने उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के पद की शपथ ग्रहण कर ली है.
सुरेश कुमार खन्ना और सूर्य प्रताप शाही बने मंत्री
इस दौरान सुरेश कुमार खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह और बेबी रानी मौर्य ने उत्तर प्रदेश के मंत्री पद की शपथ ग्रहण की. इसके अलावा लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली है. आपको बता दें कि 52 मंत्रियों ने शपथ ली है.
उप मुख्यमंत्री बने केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक
केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें पद की शपथ दिलाई है.
इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने योगी को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली है.
राज्य के मनोनीत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शपथ ग्रहण समारोह के लिए लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे चुके हैं. उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी पहुंचीं हैं.
ये भी पढ़ें: योगी के शपथ समारोह में क्यों आ रहे नामी Business Man, 1 ट्रिलियन का किया था वायदा