Ayodhya के बाद अब काशी और मथुरा की तरफ बढ़ चुके, वाशिम में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ
Ayodhya: महाराष्ट्र के वाशिम में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'अयोध्या में भगवान राम ने दिवाली का आनंद लिया है और पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे अयोध्या दीपों से जगमगा रही थी। यह सिर्फ शुरुआत है, अब हम काशी और मथुरा की तरफ भी बढ़ चुके हैं।'
'जातियों में मत बंटें, एकता से ही सुरक्षा'
सीएम योगी ने लोगों से आग्रह किया कि वे जातियों में न बंटें और एकजुट रहें। उन्होंने कहा, "बंटिए मत, क्योंकि जब भी बंटे थे तो कटे थे। एक हैं तो नेक हैं, एक हैं तो सेफ हैं। अपनी ताकत का एहसास करवाइए, जातियों में मत बंटना।" उन्होंने कहा कि एकता ही हमें सुरक्षा और शक्ति प्रदान करती है।
विपक्ष पर हमला
सीएम योगी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दो प्रमुख गठबंधनों का जिक्र किया - कांग्रेस का महाअघाड़ी और बीजेपी का महायुति। उन्होंने कांग्रेस के गठबंधन को 'महाअनाड़ी' बताया और कहा, "जिसे राष्ट्र और धर्म की चिंता नहीं हो, वह अनाड़ी ही होगा।" उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि आज कोई भी सीमा पर अतिक्रमण करने की कोशिश करता है तो उसका 'राम नाम सत्य' हो जाता है।
शिवाजी बनाम औरंगजेब का मुद्दा
वाशिम, जो मुस्लिम बहुल इलाका है, में सीएम योगी ने शिवाजी बनाम औरंगजेब का वैचारिक मुद्दा उठाया और हिन्दुत्व को तेज धार देने वाला भाषण दिया। उन्होंने कहा कि वाशिम विधानसभा क्षेत्र में लोगों का उमड़ना बीजेपी की विजय गाथा लिखने जा रहा है।
'भारत रहना चाहिए, सशक्त रहना चाहिए'
सीएम योगी ने कहा, "सत्ता आती जाती रहेगी, लेकिन भारत रहना चाहिए, सशक्त रहना चाहिए। विपक्षी कहते थे कि राम और कृष्ण कभी नहीं हुए, लेकिन आज हमें उन पर विश्वास नहीं करना चाहिए। राम हमारी रग-रग में हैं, कण-कण में हैं।"