Muzaffarnagar News: शिव भक्तों के बाद अब योगी के मंत्री श्याम प्रेमियों पर हेलीकॉप्टर से करेंगे पुष्प वर्षा

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश सरकार ने कावड़ यात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर शिव भक्त भोलों का उत्साहवर्धन किया था। श्याम प्रेमियों का उत्साहवर्धन करने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान और राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करेंगे।श्याम परिवार सुखी परिवार समिति 29वां श्री श्याम वंदना महोत्सव व विशाल शोभायात्रा का आयोजन आगामी 5 अक्टूबर को माता वाला मंदिर से शुरू होकर नई मंडी व नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस नई मंडी कोतवाली स्थित रामलीला भवन पर संपन्न होगी। बाबा श्याम के प्रेमियों पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान और राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करेंगे। और भव्य शोभा यात्रा का नगर की हृदयस्थली शिव चौक पर आतिशबाजी कर स्वागत किया जाएगा।
@myogiadityanath ने कावड़ यात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर किया शिव भक्त का आत्मीय स्वागत#YogiAdityanath #welcome #UttarPradeshnews #shivbhakt pic.twitter.com/7xVsywRycl
— The Vocal News Hindi (@tvn_hindi) October 4, 2023
विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा
आगामी 7 अक्टूबर को बाबा की विशाल भजन संध्या का आयोजन नई मंडी के रामलीला भवन में किया जाएगा। भजन संध्या में विशेष आकर्षण का केंद्र बाबा का विशाल दरबार और भव्य श्रृंगार होगा जो की कलकत्ता के बंगाली कलाकारों के द्वारा तैयार किया जाएगा। बाबा के भक्तों को रिझाने के लिए जयपुर से रजनी राजधानी और कलकत्ता के तुषार चौधरी पहुंचेंगे। बाबा की भव्य विशाल शोभायात्रा में हजारों श्याम प्रेमी शामिल होंगे। श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के सभीइंतजाम किए गए हैं। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्याम प्रेमी शामिल होंगे।