बिना इंटरनेट कनेक्शन भी देख सकेंगे अब आप Netflix पर फिल्में, जाने कैसे

 
बिना इंटरनेट कनेक्शन भी देख सकेंगे अब आप Netflix पर फिल्में, जाने कैसे

नेटफ्लिक्स (Netflix) ने यूज़र्स के लिए एक नए फीचर डाउनलोड फॉर यू (Downloads for You) का ऐलान कर दिया है. इस नए फीचर की मदद से यूज़र्स के लिए उनको सुझाव में दिखाए जाने वाले शोज़ और मूवीज अपने आप डाउनलोड हो जाएंगे.

मौजूदा समय में ये फीचर ग्लोबली एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगी और बाद में इसे iOS यूज़र्स के लिए भी उपलब्ध किया जाएगा. बता दें कि नेटफ्लिक्स के इस नए फीचर की मदद से यूज़र्स अपनी प्राथमिकता के मुताबिक डेटा लिमिट को चुन सकेंगे. आइए जानते हैं कैसे काम करेगा ये नया फीचर.

कैसे करें इस्तेमाल

बिना इंटरनेट कनेक्शन भी देख सकेंगे अब आप Netflix पर फिल्में, जाने कैसे
image credits: Netflix
  • अगर आप भी नए फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले ‘Downloads’ टैब में जाना होगा, फिर उसके बाद यूज़र्स को Downloads For You पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद कंटेंट के अमाउंट को चुनना होगा, जिसे आप अपने डिवाइस में डाउनलोड करना चाहते हैं, (1GB, 3GB, या 5GB) कंटेंट के अमाउंट को चुनने के बाद ही यूज़र्स को टर्न ऑन पर क्लिक करना होगा.
  • नए फीचर को नया कंटेंट डाउनलोड करने के लिए तैयार किया गया है, जिनमें मूवीज को भी शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें: चार साल बाद सैमसंग को पछाड़कर, फिर बनी Apple नंबर-1 स्मार्टफोन कंपनी, रिपोर्ट में दावा

Tags

Share this story