Youtuber ने गुब्बारे के सहारे उड़ाया डॉगी, वीडियो वायरल के बाद हुआ गिरफ़्तार

 
Youtuber ने गुब्बारे के सहारे उड़ाया डॉगी, वीडियो वायरल के बाद हुआ गिरफ़्तार

सोशल मीडिया पर ज्‍यादा लाइक, व्यूज पाने और अपनी पहचान बनाने के लिए कई बार लोग कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिससे न केवल उन्‍हें समाज में शर्मिंदा होना पड़ा है बल्कि कई बार थाने के चक्‍कर भी लगाने पड़ते हैं. ऐसा ही एक मामला दिल्ली स्थित मालवीय नगर में देखने को मिला, जहां एक यूट्यूबर गौरव जॉन (Gaurav John) को पुलिस ने इसलिए गिरफ्तार कर लिया है क्‍योंकि उसने हाइड्रोजन वाले गुब्‍बारे से अपने पालतू कुत्‍ते डॉलर को हवा में उड़ा दिया था.

वीडियो सामने आते ही PFA संस्था ने आरोपी गौरव पर पशु क्रूरता की धाराओं के तहत केस दर्ज कर दिया. गौरव और उसकी मां पर आईपीसी की धारा 188, 269, 34 और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने मालवीय नगर थाना क्षेत्र से यूट्यूबर गौरव को इस घटना के लिए गिरफ्तार कर लिया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1397781362078208006?s=20

 बता दें कि गौरव ने अपने पालतू कुत्ते 'डॉलर' को हवा में उड़ने वाले गुब्बारे से बांध दिया और उसे हवा में उड़ाने लगा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसके बाद यूट्यूबर की शिकायत मालवीय नगर थाने में की गई थी. हालांकि इस मामले के सामने आने के बाद यूट्यूबर गौरव ने वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल से हटा लिया है लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

https://twitter.com/HIND_patriot/status/1397759610564513792?s=20

ये भी पढ़ें: '26 जनवरी हिंसा में लाल किले को आंदोलनस्थल में बदलना चाहते थे किसान’: दिल्ली पुलिस

Tags

Share this story